अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्यप्रदेश में भ्रष्ट अधिकारी-कर्मचारियों की संख्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। प्रदेश में रिश्तखोरी का खेल चरम पर है. ताजा मामला शहडोल जिला से आया है. जहां लोकायुक्त की टीम ने जयसिहंनगर रेंजर को 50 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

फ्री में पेट्रोल नहीं देने पर पिटाई: बदमाशों ने पैसे मांगने पर पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से की मारपीट, 2 गिरफ्तार, दो की तलाश जारी

लोकायुक्त ने शहडोल जिले के जयसिहंनगर वन परिक्षेत्र के रेंजर महेंद्र यादव को घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है। रेंजर महेंद्र यादव ने टैक्टर ट्रॉली छोड़ने के लिए पुलिस विभाग के उप निरीक्षक (Sub Inspector) कृष्णकांत तिवारी से रिश्वत मांगी थी. जिसकी शिकायत SI कृष्णकांत ने रीवा लोकायुक्त से की।

होटल चाहत’ में सेक्स रैकेटः जिस्मफरोशी की सूचना पर पहुंची पुलिस को युवक-युवतियां अर्धनग्न हालत में मिले, पुलिस ने जेसीबी से होटल को जमींदोज किया, इधर 5 साल की मासूम के साथ गंदा काम करते युवक गिरफ्तार

दरअसल, शिकायतकर्ता कृष्ण कुमार तिवारी का परिचित अरविंद सिंह परिहार अपने एवं अपने परिचित कृष्ण कुमार तिवारी के ट्रैक्टर ट्राली को लेकर 6 अक्टूबर 2021 को ग्राम ठेगहरा में अपने खेत से घर की छपाई के लिए मिट्टी लेने गया था, इस दौरान वन परीक्षेत्र जयसिंह नगर के वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा दोनों ट्रैक्टर ट्रॉली को यह कहते हुए पकड़ लिया था कि तुम रेत लेने गए थे और इन ट्रैक्टरों को छोड़ने के लिए वन परिक्षेत्र जयसिंह नगर के रेंजर महेंद्र यादव ने प्रति ट्रैक्टर 50- 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी, लेकिन रिश्वत न देने पर दोनों ट्रैक्टरों के विरुद्ध रेत चोरी का केस बना दिया।

जब शिकायतकर्ता ने रेंजर से बात की तो उसने कहा कि अब 50-60 हजार से कुछ नहीं होगा अब तो डेड़-2 लाख रुपए देने पड़ेंगे, तभी तुम्हारा ट्रैक्टर छूट सकेगा। इसकी शिकायत आवेदक ने लोकायक्त में कर दी। वहीं शिकायत का सत्यापन लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रीवा गोपाल सिंह धाकड़ ने करवाया, जिसमें रिश्वत की मांग सही पाए जाने पर लोकायुक्त की टीम ने रेंजर महेंद्र यादव को रंगे हाथ पकड़ लिया।इस कार्रवाई में निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार, निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार, निरीक्षक जिया उल हक, उप निरीक्षक आकांक्षा पांडे समेत 15 सदस्य शामिल रहे।

Read more- Health Ministry Deploys an Epert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus