रायपुर। महासमुंद में 4 साल की बच्ची ने बलात्कार का दंश झेला, ऊपर से वहां के सरकारी अस्पताल ने जो असंवेदनशील रवैया दिखाया, उसे सुनकर हर किसी का दिल दहल गया.

प्राइवेट अस्पताल ने ही वारदात के अगले दिन बच्ची का इलाज किया, साथ ही पुलिस को खबर की. फिलहाल बच्ची रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में भर्ती है.

हमने पीड़ित बच्ची के पिता से बात की. उनसे बात कर हमारा कलेजा भी मुंह को आ गया. उन्होंने बताया कि महासमुंद की डॉ अलका परदल जो कि सरकारी डॉक्टर हैं, उन्होंने बच्ची का इलाज किए बिना वापस भेज दिया. ऊपर से 100 रुपए फीस भी वसूल लिए. जब वे सरकारी अस्पताल पहुंचे, तो वहां कोई डॉक्टर देखने तक नहीं आया. वहीं अस्पताल स्टाफ ने दर्द का इंजेक्शन लगाकर निजी अस्पताल ले जाने को कह दिया.

निजी अस्पताल में डॉक्टर नहीं होने के कारण वे घर आ गए. पिता ने कहा कि अपने हाथों से उन्होंने बच्ची के प्राइवेट पार्ट्स से बेतहाशा बहते खून को साफ किया.

पूरी बातचीत सुनिए पीड़ित पिता के साथ इस एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में

 

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=F14uLz2zxGY[/embedyt]