रणधीर परमार,छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिला न्यायालय में पूर्व सीएम व बीजेपी नेत्री उमा भारती पेशी पर पहुंची. जे सी राठौर की षष्ठम जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत 1998 लोकसभा चुनाव के दौरान हुए हमले पर गवाही दी. उमा भारती ने गुजरात ब्रिज हादसे पर दुख जताया. शराबबंदी को लेकर कहा कि मेरे आने की दशहत से शराब की दुकाने बंद न हो, बल्कि हमेशा के लिए बंद हो, ऐसा चाहती हूं. 30 मारखा नहीं 60 मरखा बनना चाहती हूं.
मोरबी पुल में क्षमता से अधिक लोग थे सवार
गुजरात के मोरबी पुल हादसे पर उमा भारती ने कहा कि बड़ी चूक हुई जितनी पुल की कैपेसिटी थी, उससे कहीं ज्यादा चलने की अनुमति दे दी. जिस कारण यह हादसा हुआ. इस मामले पर गुजरात की सरकार ने कड़े कदम उठाए हैं. प्रधानमंत्री जी स्वयं भी इस बात को लेकर काफी दुखी हैं. हम उन सभी परिवारों के साथ दुख में शामिल हैं. जिनके साथ हादसा हुआ है.
भोपाल: फिल्टर प्लांट में फिर रिसी क्लोरीन गैस, एक कर्मचारी बेहोश, वेंटिलेटर पर किया गया शिफ्ट
श्रद्धांजलि दी, कार्रवाई की जाए
इस मामले को लेकर उचित कार्रवाई की जाए. पुल टूटने के पीछे दोषी की बात को लेकर कहा कि आमतौर पर टिप्पणी कर पाना मुश्किल है कि दोषी कौन है. फिलहाल में जो तड़प तड़प कर मरे हैं, मैं उनकों श्रद्धांजलि देती हूं.
IAS TRANSFER BREAKING: मध्यप्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, देखिए सूची
30 मारखा नहीं बल्कि 60 मारखा बनना चाहती हूं
वही शराबबंदी को लेकर उमा भारती से कहा कि मैं 30 मारखा नहीं बल्कि 60 मारखा बनना चाहती हूं. मेरे आने की दशहत से शराब की दुकाने बंद न हो, बल्कि हमेशा के लिए बंद हो, ऐसा चाहती हूं. यह बात उमा भारती ने इसलिए कहीं क्योंकि जब वह सागर से छतरपुर की ओर आ रही थी, तब शराब के दुकानदारों ने दशहत में ही दुकाने बंद कर दी थी.
सरकार ऐसी नीति बनाए की दुकानें खुले ही नहीं
उमा भारती ने कहा कि साल-छ माह के अंदर ऐसी हालत कर दूंगी की अधिकारी और प्रशासनिक तंत्र सब दहशत में आ जाएंगे, क्योंकि भय बिन प्रीत ना होई, आने वाले समय में कुछ ऐसा हो जाएगा. मैं आई तो तुरंत दुकानें बंद हो गई और मेरे जाने के बाद तुरंत दुकान खुल गई. मैं 30 मारखा नहीं मैं 60 मारखा बनना चाहती हूं. जिससे सरकार ऐसी नीति बनाए कि दुकानें खुले ही नहीं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक