अमेठी. सपा महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान सामने आया है. स्वामी प्रसाद ने यूपी की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार अंधी बहरी सरकार है. आप दुर्भावना से सत्ता का दुरुपयोग करोगे. तो यह परंपरा किसी और के लिए आप पैदा कर रहे हो.

इसे भी पढ़ें: अखिलेश यादव का BJP सरकार पर हमला, कहा- जनता की नहीं पुलिसकर्मियों की आय बढ़ी

2024 लोकसभा चुनाव को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि सभी विपक्षी पार्टियां एक होने की दशा में आगे बढ़ रही हैं. अभी चुनाव कौन, कहां लड़ेगा ये कहना जल्दबाजी होगी. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हिंदू-मुस्लिम, देश, समाज को बांट दिया और ये नहीं ये नारा उनके लिए अच्छा जरुर लग रहा है. लेकिन देश के बटवारें की नींव डाल रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: बसपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक संपन्न, मायावती ने कहा- BSP ही एक मात्र आशा की किरण है

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि आगे आने वाली सरकार इसको फॉलो करेगी. उन्होंने कहा कि धर्म की आड़ में हमें नीच, अधम कहा जाता है. मारने पीटने की बात की जाती है. सम्मान न देने की बात की जाती है. मैं हिन्दू धर्म में पैदा हुआ हूं, हिंदू धर्म में ही रहूंगा, लेकिन आप धर्म की आड़ में हमें नीच न कहें.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus