राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। IAS PROMOTION: मध्य प्रदेश में दो आईएएस अफसरों को बड़ा तोहफा मिला है। प्रमुख सचिव दीपाली रस्तोगी और शिव शेखर शुक्ला को अपर मुख्य सचिव (ACS) वेतनमान में पदोन्नत किया गया है। दोनों को उनके ही विभाग में प्रमोट कर दिया गया है। इसे लेकर सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है।

पटवारियों के लिए बड़ी खबर: कई साल बाद रिव्यू होगा कैडर, विभागीय स्तर पर बनी सहमति

बता दें कि 1994 बैच की दीपाली रस्तोगी पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख सचिव हैं। साथ ही विकास आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार संभाल रही हैं। वहीं उसी बैच के शिव शेखर शुक्ला के पास संस्कृति एवं पर्यटन विभाग समेत कई जिम्मेदारियां हैं। उनके प्रभार में कोई फेरबदल नहीं हुआ है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H