स्पोर्ट्स डेस्क. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के दूसरे चक्र के फाइनल के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डब्ल्यूटीसी के दूसरे चक्र का फाइनल मुकाबला द ओवल में सात जून से खेला जाएगा. आईसीसी ने शुक्रवार को डब्ल्यूटीसी फाइनल की इनामी राशि की घोषणा कर दी है. विजेता टीम को करीब 13.2 करोड़ रुपए मिलेंगे, जबकि उपविजेता टीम के खाते में लगभग 6.6 करोड़ रुपए आएंगे.

पिछले चक्र की तुलना में इस बार भी टूर्नामेंट की पुरस्कार राशि में कोई बदलाव नहीं किया गया है. बता दें कि, 2019-21 चक्र के डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए भी विजेता टीम के लिए भी कुल इतनी ही इनामी राशि तय की गई थी. डब्ल्यूटीसी के पहले संस्करण को न्यूजीलैंड ने अपने नाम किया था. केन विलियमसन के नेतृत्व में कीवी टीम ने खिताबी मुकाबले में भारत को आठ विकेट से हराया था. हालांकि, गत उपविजेता भारत लगातार दूसरी बार डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचने में सफल रहा.

डब्ल्यूटीसी के मौजूदा चक्र में अंक तालिका में तीसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका की टीम रही. प्रोटियाज टीम को लगभग 3.5 करोड़ रुपए मिलेंगे जबकि चौथे स्थान पर रहने वाली इंग्लैंड टीम को लगभग 2.8 करोड़ दिए जाएंगे. इसी तरह 5वे स्थान की श्रीलंकाई टीम को लगभग 1.6 करोड़ रुपए मिलेंगे. डब्ल्यूटीसी के 2021-23 चक्र में कुल नौ टीमों ने हिस्सा लिया. गत विजेता न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश ने क्रमशः छठा, 7वां, 8वां और 9वां स्थान हासिल किया. निचले पायदान की इन सभी टीमों को लगभग 82-82 लाख रुपए मिलेंगे.