स्पोर्ट्स डेस्क- टीम इंडिया इन दिनों कमाल का खेल दिखा रही है, तो टीम में कमाल के खिलाड़ी भी हैं. विराट कोहली अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी से कमाल तो कर ही रहे हैं साथ ही क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में दमदार खेल भी दिखा रहे हैं जिसकी तारीफ हर ओर हो रही है, और अब इसका इनाम आईसीसी ने भी दे दिया है. आईसीसी ने  साल 2018-19 के लिए अपने सालाना अवॉर्ड्स का ऐलान कर दिया है जिसमें कोहली को कई अवॉर्ड्स मिले हैं तो वहीं युवा क्रिकेटर रिषभ पंत ने भी आईसीसी का एक अवॉर्ड अपने नाम किया है.

आईसीसी अवॉर्ड्स में कोहली की धूम

आईसीसी ने अपने अवॉर्ड्स की घोषणा कर दी है, जिसमें विराट कोहली को साल 2018-19 के लिए आईसीसी मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है, इसके अलावा लगातार दूसरी बार बेस्ट वनडे प्लेयर और पहली बार बेस्ट टेस्ट प्लेयर का अवॉर्ड अपने नाम किया है. इसके साथ ही विराट कोहली आईसीसी के तीन इंडिविजुअल अवॉर्ड एक साथ जीतने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं. इतना ही नहीं कोहली को आईसीसी ने अपनी टेस्ट और वनडे टीम का कप्तान भी चुना है.

रिषभ पंत ने भी जीता अवॉर्ड

 इसके अलावा रिषभ पंत को भी आईसीसी का इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से नवाजा गया है. गौरतलब है कि रिषभ पंत ने अभी हाल ही में टीम इंडिया से खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में खुद को साबित किया है, टेस्ट क्रिकेट में रिषभ पंत ने न केवल शानदार विकेटकीपिंग की है, बल्कि कमाल की बल्लेबाजी भी की है, पंत ने टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर शतक जड़े हैं।