ICC CWC 2023: स्पोर्ट्स डेस्क. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में भारतीय टीम (Indian cricket team) मौजूदा विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) में शानदार प्रदर्शन कर रही है. टीम ने अब तक खेले गए अपने सभी छह मैच जीतकर सेमीफाइनल की ओर मजबूत कदम बढ़ा दी है.

भारत का अगला मैच गुरुवार, दो नवंबर को श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ मुंबई (Wankhede Stadium, Mumbai) में खेला जाएगा. इसके बाद उसे पांच नवंबर को कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान ईडन गार्डन्स (Eden Gardens stadium, Kolkata) पर दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) से खेलना है. यह मैच भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के बर्थडे के दिन खेला जाएगा. कोहली उस दिन अपना 35वां जन्मदिन मनाएंगे. ऐसे में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) ने कोहली के विशेष दिन को यादगार बनाने के लिए एक खास योजना बनाई है.

एक रिपोर्ट के अनुसार, सीएबी ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम में कोहली के जन्मदिन के लिए एक विशेष उत्सव की योजना बनाई है. बोर्ड के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने कहा कि उनके पास इस अवसर के लिए योजनाएं हैं. सीएबी कोहली को कुछ खास तोहफा देगा और उनकी योजना दर्शकों को करीब 70,000 कोहली के चेहरे वाले मास्क बांटने की है. इस अवसर पर एक विशेष लेजर शो भी होगा. साथ ही कोहली केक भी काटेंगे.

स्नेहाशीष ने कहा कि हमने कोहली के लिए केक का ऑर्डर दिया है. इसका डिजाइन कुछ ऐसा होगा जिसे हर कोई कोहली के जैसा ही दिखेगा. मैं अभी तस्वीरें साझा नहीं कर रहा हूं. इसके अलावा हम कोहली और दर्शकों के लिए पहली पारी के बाद और दूसरी पारी शुरू होने से पहले एक आतिशबाजी शो करने की योजना बना रहे हैं. यह उनका जन्मदिन मनाने का हमारा तरीका होगा. हमें यकीन है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले इस मैच में कोहली को देखने के लिए पूरा मैदान दर्शकों से भरा रहेगा.