रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस बेलगाम हो चुका है. कोरोना के आंकड़ों को देखकर लोग डरने लगे हैं. क्योंकि किसी को नहीं पता है कि वो कब संक्रमित हो जाएंगे. प्रदेश में कोरोना की रफ्तार तबाही मचा रही है. ये रफ्तार ऐसे ही चलती रही, स्थिति भयावह हो जाएगी. छत्तीसगढ़ में शनिवार को कोरोना के 16 हजार 83 मरीजों की पहचान हुई है, जबकि 138 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. ये आंकड़ा एक दिन में अबतक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.
read more-Corona Effect: Night Curfew to be Imposed in 10 Districts of Uttar Pradesh From Today
इसे भी पढ़ें: लल्लूराम डाॅट काम मुहिम : कोरोना की डराती तस्वीरों के बीच हम मिलाएंगे उनसे, जो भरेगी आपमें साहस
छत्तीसगढ़ में कोरोना से राहत भरी खबर ये है कि 9 हजार 79 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. अब तक प्रदेश में 3 लाख 96 हजार 357 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. मौत का आंकड़ा 5 हजार 738 पहुंच गया है. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख 30 हजार 400 है. जबकि आज 53 हजार 916 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है.
इसे भी पढ़ें: BREAKING: राजधानी सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में लगी आग, कोरोना मरीज समेत 2 लोगों की मौत
इन जिलों में नहीं थम रही रफ्तार
रायपुर जिले में रफ्तार के बीच अकेले 3603 कोरोना मरीज सामने आए है. दुर्ग में 1887, राजनांदगांव में 911, बिलासपुर में 1309, कोरबा में 1064 समेत सभी जिलों को मिलाकर कोरोना के 16 हजार 83 मरीजों की पहचान हुई है.
इसे भी पढ़ें: VIDEO: टूटती सांसों का हो रहा सौदा, इस अस्पताल में बिन ऑक्सीजन तड़प रहे लोग, प्रबंधन ने खड़े कर दिए हाथ !
कई जिलों में कोरोना से मौत
रायपुर में कोरोना वायरस से शनिवर को 73 लोगों की मौत हुई है. दुर्ग में 19, बालोद में 10, जांजगीर में 8 मौत समेत प्रदेश में कुल 138 मौतें हुई है.
देखें जिलेवार आंकड़े-