वेनेज़ुएला में निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने अगला निशाना तय कर लिया है. इस बार रडार पर हैं वेनेज़ुएला के ताकतवर गृह मंत्री दियोसदादो कैबेलो. अमेरिका ने कैबेलो को सीधी और सख्त चेतावनी दे दी है. अमेरिका का साफ संदेश है कि अगर कैबेलो ने अंतरिम राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज के साथ मिलकर अमेरिका की शर्तें नहीं मानीं और देश में हालात काबू में नहीं रखे, तो वह अमेरिका की टारगेट लिस्ट में सबसे ऊपर होंगे. अमेरिकी अधिकारियों ने बिचौलियों के जरिए कैबेलो तक यह बात पहुंचा दी है कि अगर उन्होंने सहयोग से इनकार किया, तो उनका अंजाम भी मादुरो जैसा हो सकता है. इतना ही नहीं, उन्हें यह इशारा भी दिया गया है कि टकराव की सूरत में उनकी जान तक खतरे में पड़ सकती है.
वेनेजुएला में राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाला प्रशासन अब अगला कदम तय करता दिख रहा है। इस बार अमेरिका की नजर वेनेजुएला के प्रभावशाली गृह मंत्री दियोसदादो कैबेलो पर है। वॉशिंगटन ने कैबेलो को कड़ी चेतावनी देते हुए स्पष्ट कर दिया है कि मौजूदा राजनीतिक हालात में उनकी भूमिका अहम है और अगर कुछ गड़बड़ होता है तो उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
वेनेज़ुएला के गृह मंत्री मादुरो के सबसे भरोसेमंद और सख्त सहोगियों में गिने जाते हैं. उनके नियंत्रण में वे सुरक्षा बल हैं, जिन पर मानवाधिकार उल्लंघनों के गंभीर आरोप लग चुके हैं. अमेरिकी अधिकारियों को डर है कि कैबेलो, रोड्रिगेज के साथ अपनी पुरानी प्रतिद्वंद्विता के चलते, सत्ता परिवर्तन की प्रक्रिया को बिगाड़ सकते हैं. कैबेलो के अलावा, अमेरिका की नजर वेनेज़ुएला के रक्षा मंत्री व्लादिमीर पाद्रीनो पर भी है. पाद्रीनो पर भी अमेरिका में ड्रग तस्करी के आरोप हैं और उनके सिर पर मल्टी-मिलियन डॉलर का इनाम हैय अमेरिकी अधिकारियों का मानना है कि पाद्रीनो सेना पर पकड़ के कारण सत्ता संक्रमण में अहम भूमिका निभा सकते हैं.
ट्रंप प्रशासन फिलहाल मादुरो के कुछ वफादार नेताओं को अस्थायी शासक के रूप में इस्तेमाल करना चाहता है, ताकि देश में अराजकता न फैले। अमेरिका की रणनीति में डेल्सी रोड्रिगेज को सबसे अहम कड़ी माना जा रहा है. वॉशिंगटन चाहता है कि उनकी अगुवाई में तेल सेक्टर अमेरिकी कंपनियों के लिए खोला जाए,ड्रग तस्करी पर लगाम लगे, क्यूबा और ईरान से रिश्ते खत्म किए जाएं.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


