व्यंकटेश द्विवेदी। सतना। मध्य प्रदेश में सरकारी अस्पतालों का हाल क्या है.. इसका नजारा प्रभारी मंत्री के दौरे के दौरान नजर आया। जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री कुंवर विजय शाह अव्यवस्था देख भड़क उठे और कहा कि मरीज को सीएमएचओ मैडम के ऊपर बैठा दो। मंत्री जी का पारा बढ़ते देख अफसरों के हाथ पांव फूल उठे।

दरअसल प्रभारी मंत्री फीमेल वार्ड का निरीक्षण कर लौट रहे थे, इसी दौरान मरीज को परिजन कंधे पर लादकर वार्ड की ओर ले जाते दिखे। यह देख मंत्री भड़क गए.. पहले उन्होंने मरीज को ले जा रहे व्यक्ति को रोका और उस से स्ट्रेचर के बारे में पूछा.. जवाब मिलते ही मंत्री ने कहा मरीज को मैडम के ऊपर डाल दो। मंत्री जी पारा बढ़ते देख वहां मौजूद स्टॉफ और अधिकारियों में हड़कंप मच गया और लोग स्ट्रेचर लेने दौड़ पड़े।

इसे भी पढ़ें ः महिला के पास से बड़ी संख्या में इंसास रायफल के कारतूस, पिस्टल सहित ये चीजें बरामद… पुलिस के उड़े होश, कनेक्शन खंगालने में जुटे आला अधिकारी

आपको बता दें जिले के प्रभारी मंत्री दो दिवसीय प्रवास है। दूसरे दिन शनिवार को प्रभारी मंत्री जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान मंत्री ने पहले जनरेटर की व्यवस्था देखी, जहां इसके रख-रखाव को लेकर तल्ख हुए, क्योंकि एक जनरेटर जहां स्टार्ट हुआ, वहीं दूसरा बंद रहा।

इसे भी पढ़ें ः सिंधिया पर बयान के बाद BJP ने राहुल गांधी को बताया मसखरा नेता, कहा- पहले भी लोग राजमहल छीनना चाहते थे

निरीक्षण के बाद मंत्री कुंवर विजय शाह ने गैर जिम्मेदाराना स्टॉफ पर कार्रवाई करने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए। मामले में लोगों का कहना है कि यहां हैरानी की बात तो ये है कि प्रभारी मंत्री के दौरे में जब ऐसे हालात सामने आए हों तो आम दिनों में जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं का अंदाजा बखूबी लगाया जा सकता है।