दिल्ली. आज के समय में हर किसी की लाइफस्टाइल बदल गई है. जिसके कारण लोगों के जीवन में कई बड़े बदलाव आए हैं. बड़े शहरों में लोग नाइट शिफ्ट में काम करते हैं और इस कारण देर रात तक जागकर काम करते रहते हैं. इसके साथ ही लोगों को लेट नाइट खाने की आदत भी लग जाती है. कई बार लोग लेट नाइट क्रेविंग को शांत करने के लिए होटल से खाना ऑर्डर करते हैं. लेट नाइट लोग अक्सर फास्ट फूड या जंक फूड खाना ज्यादा पसंद करते हैं.

लेट नाइट कोई भी फास्ट फूड या जंक फूड खाना शरीर को बहुत नुकसान पहुंचता है. रात के समय खाने से हमारे शरीर का कैलोरी इनटेक बढ़ जाता है. इस कारण शरीर में बेकार का फैट भी जमने लगाता है और हमारा वजन बढ़ने लगता है. आज हम आपको लेट नाइट खाने से होने वाले नुकसान के बारे में बताने वाले हैं.

इसे भी पढ़ें – सरकारी नौकरीः NHAI में इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, 2 लाख से अधिक मिलेगा वेतन, जल्दी करें आवेदन…

इस समय तक डिनर करना है सही

एक्सपर्ट्स के अनुसार, आपको रात में 7 से 8 बजे के बीच में खाना खा लेना चाहिए. वहीं रात में 10 बजे के बाद खाना खाने से बचना चाहिए. कई हेल्थ एक्सपर्ट्स यह सलाह देते हैं कि सोने से कम से कम 2 घंटा पहले व्यक्ति के डिनर कर लेना चाहिए. इससे आपको रात में नींद अच्छी आती और गैस, अपच आदि परेशानियां भी नहीं होती है.

इसे भी पढ़ें – घर की पूजा में रखें पारद शिवलिंग, होती है मोक्ष की प्राप्ति, इन परेशानियों से मिलगा छुटकारा…

लेट नाइट मील की आदत बन सकता इस परेशानियों का कारण

  • लेट नाइट खाना खाने से अक्सर लोगों को एसिडिटी की समस्या हो जाती है.
  • इसके साथ ही कई बार यह सीने में जलन का कारण भी बन सकता है. इसलिए देर को खाना खाने से बचें.
  • हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार देर रात को खाना खाने से आपको पेट में दर्द की समस्या, गैस, अपच, सीने में जलन आदि की समस्या हो सकती है.
  • इसलिए कोशिश करें आधी रात को खाना खाने से बचें. इसके साथ ही रात में लाइट फूड को अपने डेली लाइफस्टाइल में शामिल करें.
  • अगर किसी कारणवश रात में आप देर से डिनर कर रहे हैं तो ऐसी स्थिति में धीरे-धीरे खाने को चबाकर खाएं.
  • इससे खाना जल्द से जल्द डाइजेस्ट हो जाएगा. इसके साथ ही आपको रात में अच्छी नींद आएगी.
  • देर रात को खाना खाने से आपको डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, वजन बढ़ना, डिप्रेशन, तनाव, नींद की समस्या हो सकती है.