संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी. प्रदेश में कोरोना का मामला हर रोज बढ़ रहा है. कोरोना वायरस की तीसरी लहर के दौरान इस आपदा को अवसर में बदलने वाले दुकानदारों को चीजों के दाम को लेकर लोरमी एसडीएम ने सख्त चेतावनी दी है.

बता दें कि कोरोना वायरस के ओमीक्रॉन वैरिएंट के कारण राज्य में दोबारा भय का माहौल बना हुआ है. फिलहाल मुंगेली जिले के लोरमी ब्लॉक में कोरोना के इस नए वेरिएंट का कोई भी मरीज नहीं है. खतरे को देखते हुए जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में राज्य शासन द्वारा जारी नियमों का पालन कराने का प्रशासन पहल कर रहा है.

जानकारी के अनुसार घबराहट में लोग सामान खरीदकर अपने घरों में स्टोर कर रहे हैं, ताकि आने वाले दिनों में परेशानी न हो. वहीं इस मौके का फायदा उठाकर कई जगह दुकानदार मनमानी करने लगे हैं. ग्राहकों से मनमाने तरीके से वसूली की जा रही है.

बता दें कि दुकानदारों के द्वारा मुनाफाखोरी किया जाएगा तो इसकी शिकायत के बाद उनके ठिकानों में जांच की जाएगी.

लोरमी एसडीएम मेनका प्रधान ने कहा कि शहरी क्षेत्र और आसपास के गांव में दुकानदारों द्वारा सामान स्टोर कर उसे महंगे दामों में बेचने की शिकायत मिली है. साथ ही मुंगेली क्लेक्टर द्वारा भी कार्रवाई करने निर्देश दिया गया है. इस संबंध में सभी किराना व्यापार से जुड़े दुकानदारों की बैठक लेकर उन्हें निर्देशों से अवगत कराया जाएगा. इसके बाद भी यदि कोई दुकानदार नियम तोड़कर वास्तविक दाम के सामान को अधिक मूल्य में बेचते पाया गया तो मुनाफाखोरी करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ेंः जमीन नामांतरण के नाम पर पटवारी ने मांगी 20 हजार की रिश्वत, पैसा न होने के कारण दफ्तर का चक्कर काट रही महिला