नई दिल्ली। दीवाली का त्यौहार आने वाला है. इससे पहले लोगों के दिमाग में सिर्फ शॉपिंग ही चलती है. दीवाली वैसे भी शॉपिंग का ही त्यौहार है. लोगों को सिर्फ शॉपिंग के लिए ही एक्साइटमेंट रहती है. कपड़े, ज्वेलरी, दीया, लाइट और तोहफे तक, दिवाली के लिए बहुत सी चीजों की खरीदारी करनी होती है. आज हम आपको ऐसी जगहों के बारे में बताते हैं, जहां से आप दीवाली की शॉपिंग कर सकते हैं.

दीवाली का त्यौहार, एक्साइटमेंट, शॉपिंग

दिल्ली

 

दिल्ली शहर में ऐसे कई मशहूर बाजार हैं, जहां आपको सही दाम पर अच्छी और टिकाऊ चीजें मिल जाएंगी. दिल्ली में खरीदारी के लिए चांदनी चौक, दिल्ली हाट, कनौट प्लेस, पालिका बाजार, लाजपत नगर, सरोजिनी नगर भी जा सकते हैं.

जयपुर

 

जब बात पारंपरिक कपड़ों और ज्वेलरी की हो तो हम राजस्थान को कैसे भूल सकते हैं. जयपुर में आपको दिवाली की शॉपिंग के लिए ढेरों ऑप्शन मिल जाएंगे. जहां जौहरी बाजार, नेहरू बाजार, बापू बाजार बहुत अच्छा ऑप्शन है.

मुंबई 

मुंबई को कपड़े खरीदने के लिए एक बेहतरीन जगह माना जाता है. अगर आप कम पैसों में अच्छी क्वालिटी के कपड़े लेना चाहते हैं तो ये शहर आपके लिए अच्छा ऑप्शन है. जहां कोलाबा कॉजवे, फैशन स्ट्रीट, बांद्रा लिंकिंग, लोअर परेल में हाई स्ट्रीट फीनिक्स बहुत अच्छे ऑप्शन है.
कोलकाता
दिवाली के दौरान कोलकाता में एक से बढ़कर एक शॉपिंग डेस्टिनेशन हैं. हॉग्स मार्केट या कोलकाता का न्यू मार्केट कपड़े, खासकर साड़ी खरीदने के लिए बहुत अच्छा है.

चेन्नई

चेन्नई में भी दिवाली के दौरान आप अच्छी खरीदारी कर सकते हैं। पारंपरिक कलाकृतियों से लेकर कपड़े, जूते, ज्वेलरी तक- यहां आपको हर चीज मिल जाएगी। पोंडी बाजार, त्यागराय नगर, रोयापेट्टा हाई रोड में एक्सप्रेस एवेन्यू, अन्ना सलाई में स्पेंसर प्लाजा काफी अच्छे ऑप्शन है.