बहुत से लोग पालतू जानवरों को प्यार करते हैं और ज्यदातर कुत्ता या फिर बिल्ली पालते हैं. उसे बिल्कुल घर के सदस्य की तरह ही रखते हैं. उनके खाने-पीने से लेकर उनके रहने और घूमने के लिए सबकुछ बिल्कुल समय के अनुसार होता है. अगर आप पालतू जानवरों को प्यार करते हैं, तो आज हम आपको बताएंगे कि घर में खरगोश (Rabbit) पालना वास्तु के हिसाब से अच्छा तो है ही साथ ही खरगोश आपके लिए कितने अच्छा भाग्य लेके आता है. Also Read – अपने बेटों का नाम सुनकर ही प्रसन्न हो जाती है मां लक्ष्मी, इस दिवाली आकस्मिक धन पाने के लिए जरूर लें मां के पुत्रों का नाम …

सकारात्मक ऊर्जा का संचार

खरगोश को घर में रखने से गुडलक मिलता है और इसके साथ ही घर की नकारात्‍मक ऊर्जा दूर होने लगती है और सकारात्‍मक ऊर्जा का संचार बढ़ने लगता है.

वास्तुदोष दूर

घर में खरगोश पालने से घर के अंदर का वास्‍तुदोष भी दूर हो जाता है. खरगोश को सुख समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. इसके अलावा ऐसा माना जाता है कि Rabbit को पालने से बच्चों को किसी की नजर नहीं लगती. अगर आपका बच्चा बीमार पड़ गया है तो या फिर उसको बार-बार नजर लग जाती है, तो ऐसे में आपको अपने घर में खरगोश पालना चाहिए.

कुंडली दोष खत्म

अगर कुंडली में किसी प्रकार का कोई दोष है तो घर में काला Rabbit पालना काफी शुभ माना जाता है. काले रंग का खरगोश पालने से राहु ग्रह का प्रभाव भी काम नहीं करता है. साथ ही आपको ईश्वरीय कृपा भी मिलने लगती है. Also Read – पापा के बेहद करीब थीं वैशाली ठक्कर, शेयर करती थी एक खास बॉन्ड …

खतरा पहले से भांप लेता है

खरगोश घर में आने वाले खतरों को पहले ही पहचान जाता है और खतरे को पहले ही भांप लेते है. ऐसे में आपके घर में अचानक कोई Rabbit बीमार पड़ जाए या फिर वो अचानक मर जाए तो समझें कि आपके घर में कोई संकट आने वाला था. खरगोश आपके ऊपर आने कष्टों को अपने ऊपर ले लेते हैं.

तनाव कम होता है

घर में खरगोश पालने से तनाव भी कम होता है. Rabbit सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक होते हैं. इन्हें देखने मात्र से ही तनाव दूर हो जाता है. खरगोश हमेशा समृद्धि, सौभाग्य और उर्वरता का प्रतीक माना जाता.