बालकृष्ण अग्रवाल, गौरेला. आईजी दीपांशु काबरा को ट्विटर अकाउंट पर एक शिकायत मिली, जिसमें गौरेला में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के मामले में दोषियों पर कार्रवाई न किये जाने का उल्लेख किया गया था. इस शिकायत में ये भी उल्लेख किया गया था कि आरोपी पटवारी है और अपराध दर्ज होने के बाद से ही वह फरार है. पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही है. शिकायत मिलते ही आई ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिये जिसका नतीजा यह हुआ है कि आईजी के निर्देश के कुछ समय बाद ही आरोपी पटवारी पुलिस की गिरफ्त में है.आरोपी पटवारी का नाम याशिक मरकाम जो कि गौरेला तहसील के लालपुर में पदस्थ है.
पूरा मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है जहां एक 21 वर्षीय युवती बीएड की पढाई कर रही है. साल 2017 में वह गौरेला तहसील कार्यालय पटवारी परीक्षा का फार्म भरने गई थी. इसी दौरान उसकी गौरेला तहसील के लालपुर में पदस्थ पटवारी याशिक मरकाम से पहचान हुई. फार्म भरते समय पटवारी ने उससे मोबाईल नंबर ले लिया और लगातार काल कर बातचीत करते रहें. जिससे दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गया. पटवारी उसे घुमाने के लिए अमरकंटक लेकर गया और 14 जनवरी 2017 को उसे पटवारी की परीक्षा देने के लिए बिलासपुर लेकर आया. उसके बाद दोनों रात 11 बजे ट्रेन से गौरेला लौटे. पटवारी उसे अपने रूम ले गया और शादी करने का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. उसके बाद वह लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा. 1 जनवरी 2018 को भी पटवारी ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. छात्रा ने जब शादी करने को कहा तो पटवारी ने शादी करने से इनकार करते हुये मारपीट शुरू कर दी. जिस पर पीडिता ने घटना की रिपोर्ट गौरेला थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने पीडित के रिपोर्ट पर याशिक मरकाम के खिलाफ धारा 376 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया था.
लेकिन शिकायत के बाद भी पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया. जिसके चलते पटवारी आरोपी खुले आम घूम रहा था. इसी बीच इस बात की जानकारी एक पत्रकार द्वारा 26 जनवरी को आईजी दीपांशु काबरा के ट्विटर अकाउंट पर दी गई.
ट्विटर पर जानकरी मिलते ही आईजी ने मामले को गंभीरता से लिया और आरोप पटवारी की गिरफ्तारी कि लिए निर्देश दिये जिसके बाद तत्काल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोप पटवारी को गिरफ्तार कर सलाखो के पीछे भेज दिया है. पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की सूचना आईजी दीपांशु काबरा ने ट्विटर अकाउंट पर दी.
आपको बात दे कि सोशल मीडिया के बढ़ते क्रेज को देखते हुए आईजी दीपांशु काबरा ने करीब एक सप्ताह पहले ही अपना टि्वटर अकाउंट जारी किया है. इसमें आम जनता की शिकायतों पर ऑनलाइन समाधान करने का भरोसा दिलाया गया है. साथ ही नागरिकों को अपराध व अपराध से जुड़ी सूचनाओं व अवैध कारोबार की सूचना भी साझा करने कहा गया. आईजी काबरा की इस नई पहल को रिस्पांस भी मिल रहा है. टि्वटर हैंडल करने के लिए उन्होंने एक स्पेशल टीम गठित की है. जो शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई भी कर रही है.