गरियाबंद. पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर ओपी पाल पहली बार गरियाबंद पहुंचे. यहां उन्होंने पुलिस अफसरों की बैठक लेकर जिले में महिला संबंधी अपराध, चोरी, साइबर क्राइम, चिटफंड, शराब की अवैध बिक्री जैसे अपराधों में अंकुश लगाने के निर्देश दिए. थाना प्रभारियों को गांवों में जन-चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनकर समाधान करने कहा.


आईजी ने जिले के सभी अधिकारियों की सभाकक्ष में बैठक ली. थाना प्रभारियों एवं राजपत्रित अधिकारियों से अपने अधिनस्थों का समुचित कार्य विभाजन कर काम करने निर्देशित किया. आईजी ने कहा पुलिस अधिकारी फरियादी को बैठाकर शालीनता से उनकी बातों को सुनें. उनको थाना में सहज महसूस कराएं. प्रत्येक पुलिस अधिकारी-कर्मचारी मानवता और देशहित में कार्रवाई करें.


जनता के बीच आपसी संबंध बढ़ाने के निर्देश
आईजी ने सीआरपीएफ और जिला के अधिकारियों को एक-दूसरे से सामंजस्य स्थापित कर नक्सल उन्मूलन के लिए निर्देशित किया. सुरक्षित और कारगार नक्सल आपरेशन के लिए दिशा-निर्देश दिए. साथ ही नक्सल प्रभावित ग्रामों में समुदायिक पुलिसिंग के माध्यम से पुलिस और जनता के बीच आपसी संबंध बढ़ाने और शासन की उच्च महत्वाकांक्षी योजनाओं के लाभ के संबंध में जानकारी देने कहा.

सक्रिय बदमाशों पर कार्रवाई करने की दी हिदायत
जिले में सक्रिय असमाजिक तत्वों की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई करने की हिदायत भी दी. साथ ही जिले में साम्प्रदायिक सौहाद्र बनाए रखने प्रत्येक धार्मिक और सामाजिक उत्सव के दौरान समुचित कानून व्यवस्था बनाए रखने निर्देशित किया. रैली, धरना प्रदर्शन और अन्य धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रम के दौरान समुचित यातायात व्यवस्था की ओर भी ध्यान देने कहा.