मनोज उपाध्याय,मुरैना। चंबल अंचल में इस समय 60 हजार का इनामी कुख्यात डकैत गुड्डा गुर्जर पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुका है. चंबल संभाग के आईजी राजेश चावला ने गुड्डा गुर्जर पर इनाम बढ़ाने के लिए प्रतिवेदन पुलिस मुख्यालय भेजा है. जिससे डकैत गुड्डा गुर्जर की इनाम बढ़ाई जाए. डकैत गुड्डा गुर्जर के खिलाफ लूट, डकैती, हत्या, हत्या के प्रयास जैसे 26 से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं. मुरैना पुलिस अधीक्षक की एडी टीम से गुड्डा गुर्जर पर 4 बार शॉटएनकाउंटर हुआ है, लेकिन गुड्डा हर बार पुलिस से निकल जाता है.
पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागर ने बताया है कि गुड्डा पुलिस के लिए भी अब सिरदर्द बन गया है. उनकी गिरफ्त में नहीं आ पा रहा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी चंबल आईजी और पुलिस अधीक्षक को भी सख्त लहजे में कहा कि डकैत गुड्डा गुर्जर मध्यप्रदेश की छवि खराब कर रहा है. इसलिए इस डकैत को तत्काल गिरफ्तार किया जाए, लेकिन मुख्यमंत्री के निर्देश भी हवा हवाई होते नजर आ रही है. डकैत गुड्डा गुर्जर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से काफी दूर है. हालांकि पुलिस अधीक्षक ने आधा दर्जन से अधिक टीम गठित कर पहाड़गढ़ और चंबल इलाके में गुड्डा को पकड़ने के लिए भेजा है.
वहीं कांग्रेस की माने तो भाजपा के नेता और पुलिस के अधिकारियों को डकैत गुड्डा गुर्जर का संरक्षण है. इसलिए उसको पकड़ना पुलिस के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है. कांग्रेस की सरकार के समय अपराधियों पर पुलिस का खौफ इतना रहता था कि अपराधी मध्य प्रदेश को छोड़कर अन्य प्रदेशों में भाग गए थे. लेकिन अबकी सरकार सिर्फ कार्रवाई के नाम पर हवा हवाई साबित होती नजर आ रही है, क्योंकि इनके नेता और अधिकारी डकैत और अपराधियों को संरक्षण दिए हुए हैं.
पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी के 8 माह के कार्यकाल में गुड्डा गुर्जर पर 4 बार शार्ट एनकाउंटर हुआ है, लेकिन वह पुलिस की गिरफ्त से दूर है. पुलिस अधीक्षक ने मुरैना में पदभार ग्रहण करते ही एक एडी टीम बना दी थी, जो लगातार गुड्डा को पकड़ने के लिए चंबल और पहाड़ गढ़ के जंगलों में दबिश दे रही है, लेकिन वह भी नाकाम साबित हो रही है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुलिस अधीक्षक की टीम भी पुलिस अधीक्षक के निर्देशों का पालन नहीं कर रही है. इसलिए डकैत गुड्डा गुर्जर पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक