हेमंत शर्मा, हर्षराज गुप्ता, इंदौर/खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के अंजनगांव के मोड़ पालिया पर टैंकर पलटने के बाद आग लगने से घायलो में इन्दौर के एमवाय में उपचार के दौरान 8 लोगों की और मौत हो गई है। इस हादसे में अब तक कुल 10 लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें कि टैंकर में लगी आग की चपेट में 23 ग्रामीण आए और हादसे में गंभीर 17 बर्न पीडित मरीजों को इंदौर रेफर किया गया था। एक युवती की मौके पर मौत हुई थी। 8 ग्रामीणों की इंदौर के एमवाय में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। 26 अक्टूबर को पेट्रोल डीजल टैंकर पलटने के बाद भीषण आगजनी की घटना बिस्टान थाना इलाके के अंजनगाव की घटना थी।

दरअसल 26 अक्टूबर को अंजनगांव के मोड़ पालिया पर टैंकर पलटने के बाद पेट्रोल में लगी आग से 23 लोग चपेट में आए थे। जिसमें से 17 को इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में उपचार के लिए रेफर किया था। जिसमें से दो लोगों की पहले ही मौत हो चुकी है। शनिवार रात से लेकर रविवार तक 8 लोगों ने दम तोड़ दिया। फिलहाल 9 लोग की स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है।

जानकारी के मुताबिक अनिल पिता नाथूराम, नाथू पिता नाना सिंह, हीरा पिता सरदार, मुनीम पिता भाव सिंह, कानिया पिता तेर सिंह की मौत हो गई है। जबकि गुरुवार को मीरा बाई पति बबलू की मौत हुई थी। घटना वाले दिन रंगू पिता गोरेलाल 19 वर्ष ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। घटना में दम तोड़ने वाले 6 लोग एक ही परिवार के आपस में रिश्तेदार हैं। 5 लोगों की मौत की जानकारी लगने के बाद गांव में फिर से मातम पसर गया है।

धार शराबकांड मामला: पुलिस ने ठेकेदार रिंकू भाटिया के घर दी दबिश, फरार भाटिया पर 10 हजार इनाम, मुख्य आरोपी सुखराम भी पुलिस की पकड़ से दूर

एसडीएम और नायब तहसीलदार के अपहरण का मामलाः पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया, 4 फरार, अवैध शराब पकड़ने गए अधिकारियों से मारपीट और किडनैप कर बाद में छोड़ दिया था

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus