नई दिल्ली। बस्तर के पूर्व आईजी एसआरपी कल्लूरी ने कहा है कि नक्सलवाद उस अंतर्राष्ट्रीय साजिश का हिस्सा है जिसमें उसे सुपर पावर बनने से रोका जा रहा है. कल्लूरी ने भारतीय जंनसंचार संस्थान के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कल्लूरी ने कहा कि यह एक अंतर्राष्ट्रीय साजिश है कि भारत की आंतरिक सुरक्षा का खतरा बरकरार रहे ताकि देश कभी सुपर पॉवर न बन पाए.

उन्होंने बुद्धिजीवियों पर तंज कसते हुए उन्हें भटके हुए बताया  और कहा कि उनका इस्तेमाल विदेशी ताकतें नक्सलवाद और आतंकवादियों गतिविधियों को बढ़ाने में करती हैं. उन्होंने कहा कि विदेशी ताकतों का मकसद देश को आर्थिक ताकत बनने से रोकना है. कल्लूरी ने केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों की सराहना की.

हांलाकि यहां पर कल्लूरी को छात्रों के एक तबके के विरोध का सामना भी करना पड़ा. छात्रों ने हाथों में कल्लूरी वापस जाओ की तख्तियां लेकर उनका विरोध का सामना करना पड़ा. लेकिन उसकी परवाह न करते हुए कल्लूरी ने अपनी बात रखी.