मनोज यादव, कोरबा। एसईसीएल कॉलोनी के सुभाष ब्लॉक के आवास में लंबे समय से महिला और पुरुषों की संदिग्ध आवाजाही से लोग पहले ही परेशान थे. सोमवार को फिर से महिला और पुरुष की संदिग्ध मौजूदगी की सूचना पर कॉलोनी की महिलाओं ने मोर्चा संभाल लिया, और महिला और पुरुष को मकान से बाहर निकाल जमकर खबर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो पुरुषों और एक महिला को पकड़कर थाने ले गई.
साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने अपने कर्मचारियों को रहने के लिए आवास दिए गए हैं. इन्हीं में से एक सुभाष ब्लॉक के ई-3 आवास में संदिग्ध लोगों की आवाजाही से लोगों को परेशानी हो रही थी. इस पर लोगों ने पुलिस में शिकायत भी की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर सोमवार को कॉलोनी की महिलाओं ने मोर्चा संभाल लिया. मकान में महिला-पुरुष की संदिग्ध मौजूदगी की खबर लगते ही महिलाओं ने घेराव कर उन्हें बाहर निकाला, और जमकर खबर ली.
जानकारी होने पर मानिकपुर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. क्षेत्र की महिलाओं ने बताया कि काफी समय से मकान में संदिग्ध गतिविधियां चल रही है. महिलाओं ने बताया कि एक बार पहले भी यहां पर अनैतिक कृत्य की शिकायत पर मकान में रहने वाले गणपत ने माफी मांगी थी, जिस पर उसे राहत दी गई थी. लेकिन हरकत फिर भी जारी है, जिस पर उन्होंने कदम उठाया है.