रवि रायकवार, दतिया। Datia Crime News: दतिया पुलिस ने अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से 1 हाथ की बनी बंदूक, 6 अधिया, 3 अधबने कट्टे सहित 12 से अधिक हथियार जब्त किया है। वहीं भारी मात्रा में हथियार बनाने का सामान भी जब्त किया है। वहीं दतिया के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक अपने चाचा के घर रहता था। शुक्रवार की शाम अपने घर जाने की बात कहकर निकला था। सुबह उसकी फांसी से लटकती हुई लाश मिली।

MP में हवाला कारोबार का खुलासा: चाय की होलसेल दुकान की आड़ में चला रहा था धंधा, 15 लाख से अधिक कैश के साथ 4 लोग हिरासत में लिए गए
दतिया के पंडोखर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पंडोखर पुलिस को सूचना मिली थी कि गनेशपुरा ग्राम में सिद्ध बाबा के पास उत्तर प्रदेश का बदमाश परशुराम झा फैक्ट्री लगा कर अवैध हथियार बना रहा है। इस सूचना पर पंडोखर पुलिस ने फैक्ट्री पर छापारामार कार्रवाई की। अवैध फैक्ट्री वाले जगह से 1 हाथ की बनी बंदूक, 6 अधिया, 3 अधबने कट्टे सहित 1 दर्जन हथियार मिला। वहीं हथियार बनाने का सामान भी भारी मात्रा में जब्त किया। पुलिस ने कहा कि असामजिक तत्व इन अवैध हथियारों का इस्तेमाल पंचायत चुनाव में गड़बडी फैलाने में कर सकते थे। फैक्ट्री मालिक परशुराम झा पूर्व में भी मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में अवैध हथियार बनाने के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है।

अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझीः पत्नी ने ही भाई और भतीजे के साथ मिलकर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया था, ऐसे खुला राज
इधर दतिया के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के सिकरी गांव में शनिवार सुबह युवक का शव फांसी से लटकते हुए मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक लोकेंद्र यादव गोदन थाना के बागुर्धन ग्राम का निवासी है। मृतक सिकरी ग्राम में अपने चाचा के घर रहता था। शुक्रवार शाम अपने घर जाने की कहकर चाचा के घर से निकला था। शनिवार सुबह सुबह लोकेंद्र की गांव के बाहर लगे पेड़ पर लटकती लाश मिली। मृतक के परिजनों ने कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करने की मांग की है। तनाव बढ़ता देख दो अन्य थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंची। परिजनों ने मृतक के शव को भी काफी देर तक नहीं उठने दिया। निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद परिजनों ने शव को पोष्टमार्टम के लिए ले जाने दिया।

श्योपुर में डायरिया का प्रकोप, 30 लोग गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

भांडेर जनपद कार्यालय के सामने प्रत्याशी के बेटे से नामांकन फॉर्म छीना

अपराधिय़ों ने भांडेर जनपद कार्यालय के सामने प्रत्याशी के बेटे से नामांकन फॉर्म छीनकर फरार हो गए। महिला प्रत्याशी बेटे के साथ ग्राम पंचायत का नामांकन फॉर्म जमा करने पहुंची थी। इसी दौरान कट्टाधारी बदमाश फॉर्म छीन कर भाग खड़े हुए। महिला प्रत्याशी प्यावल ग्राम की रहने वाली है।

BIG Crime News: आदिवासी नाबालिग से गैंगरेप, दो भाइयों ने पहचान का फायदा उठाते हुए सूनसान जगह ले जाकर वारदात को दिया अंजाम

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus