खरसिया, रायगढ़। दीवाली का त्योहार आने ही वाला है. इसे लेकर पटाखा कारोबार भी अपने शबाब पर है. लेकिन नियम-कानूनों को ताक पर रखकर खरसिया में पटाखे लाए जा रहे हैं. अभी तुरंत ही दशहरा बीता है और इसे लेकर भी भारी मात्रा में पटाखे लाए गए थे.

राजस्व विभाग ने की अवैध पटाखा दुकानों पर कार्रवाई

स्टेशन रोड पर कई रिहायशी इलाके हैं, जहां अवैध पटाखों का कारोबार किया जा रहा है. राजस्व विभाग के अनुविभागीय अधिकारी अभिषेक गुप्ता ने यहां छापेमार कार्रवाई की. सुमन सेंटर पर छापा मारा गया. यहां से 12 कार्टन पटाखे जब्त किए गए. जब्त पटाखों की कीमत 83 हजार 160 रुपए है. इसके अलावा भी कुछ पटाखा दुकानों पर छापा मारा गया.
बता दें कि जिस तरह से नियम-कायदों को ताक पर रखा जा रहा है, उससे खरसिया बारूद के ढेर पर बैठा हुआ है. व्यापारियों ने भारी मात्रा में पटाखे मंगाकर अपने घरों और दुकानों में जमा किए हैं. यहां के अधिकतर पटाखा कारोबारियों के पास पटाखों को रखने के लिए न तो सुरक्षित जगह पर गोदाम हैं और न तो आग लगने की स्थिति में इससे बचने के उपाय. आग बुझाने की पर्याप्त व्यवस्था भी यहां नहीं है.
पटाखों की इतनी खेप खरसिया में है कि अगर किसी तरह की दुर्घटना होती है, तो शहर की बड़ी आबादी जलकर खाक हो जाएगी. स्टेशन रोड इलाके जहां से रोजाना हजारों लोगों का आना-जाना होता है, यहां पटाखों का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. ऐसे में कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. कई पटाखा कारोबारियों का गोदाम कागजों में तो रिहायशी एरिया से बाहर है, जबकि सच्चाई ये है कि रिहायशी इलाकों में भी कई पटाखा गोदाम धड़ल्ले से चल रहे हैं.
खरसिया चौकी प्रभारी चिंतामणि मालाकार ने कहा कि स्टेशन रोड स्थित कुछ पटाखा दुकानों पर छापेमार कार्रवाई की गई है और आगे भी अवैध पटाखा कारोबार पर लगाम कसने के लिए कार्रवाई जारी रहेगी.