रायपुर। कृषिभूमि को डायवर्टेड प्लाट बताकर धोखाधड़ी कर बेचने वाले पिता-पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी आनिक्स रियल्टीज एंड लैंड डेव्लपर्स प्रायवेट लिमिटेड के संचालक थे.

गिरफ्तार किए गए आरोपियों का नाम बीपी टंडन और गुहाराम टंडन है. आरोपियों ने अभनपुर के ग्राम तर्रा नवापारा में कृषिभूमि का 1200 वर्गफीट का प्लाट काटकर 250 रुपए स्क्वायर फिट की दर से बृजमोहन साहू नाम के एक व्यक्ति को नवंबर 2010 में 2 लाख 73 हजार रुपयों में इकरार नामा कर बेच दिया था. लेकिन जब पीड़ित ने प्लाट के बारे में पता किया तो वहां किसी तरह का विकास कार्य उसे नजर नहीं आया.

पीड़ित ने आरोपियों से प्लाट का ले-आउट और डायवर्सन के कागजात मांगे लेकिन आरोपियों ने उन्हें किसी भी तरह का दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया. पुलिस ने आशंका जताई है कि आरोपियों द्वारा इसी तरह सैकड़ों लोगों को झांसे में लेकर धोखाधड़ी की गई होगी. पुलिस ने आरोपियों की धोखाधड़ी का शिकार हुए लोगों से सामने आकर शिकायत दर्ज कराने की अपील की है.