अभनपुर। अभनपुर में रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन का खेल धड़ल्ले से जारी है. यहां के लखना, कोलियारी और आसपास के गांवों में अवैध रूप से भारी मात्रा में रेत को डंप करके रखा गया है. जिसे रात के वक्त जेसीबी के जरिए लोड कर अवैध परिवहन किया जा रहा है.

राजस्व अधिकारी के लापरवाह और सुस्त रवैये के कारण अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. बता दें कि रेत माफिया रेत घाटों से रेत का अवैध उत्खनन करते हैं और इसके बाद ट्रैक्टर के माध्यम से इसे डंप करते हैं और बाद में इसका परिवहन किया जाता है.

लंबे समय से चेकिंग नाका की मांग

विधायक धनेंद्र साहू तोरला, उपरवारा और निमोरा गांव के पास चेकिंग नाका बनाने की मांग लंबे समय तक माइनिंग विभाग से करते हैं, लेकिन उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. जिसके कारण यहां रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हैं.

वहीं  राजस्व एसडीएम जोगेंद्र नायक ने लल्लूराम डॉट कॉम को बताया कि उन्होंने माइनिंग विभाग को कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं और रेत माफियाओं पर कार्रवाई की जा रही है.

इधर विधायक धनेन्द्र साहू ने कहा कि सरकार से आदेश जारी होने के बाद तोरला, निमोरा और उपरवारा में चेकिंग पोस्ट लगना था, लेकिन माइनिंग विभाग के अधिकारी महिपाल कंवर ने आदेश को अमल में नहीं लाया. उन्होंने कहा कि कुछ आदेशों पर केवल दिखावे के लिए कार्रवाई की जाती है. उन्होंने खनिज विभाग के अधिकारियों की रेत माफियाओं से सांठगांठ का आरोप भी लगाया.