सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर. सरकारी स्कूल में फीस के नाम पर विद्यार्थियों से अवैध वसूली की जा रही है. शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला खम्हारडीह रायपुर में पढ़ रहे हर छात्रों से शाला विकास समिति के फैसले से 1400 रुपए लिया गया है.

बता दें कि, रायपुर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला खम्हारडीह में छात्रों से पैसा लेने का मामला सामना आया है. छात्रों से शाला विकास के नाम पर 1400 रुपए लिया गया है. शिक्षा विभाग के ज़िम्मेदार अधिकारियों की निरंकुशता अब विभाग में इतना हावी हो गई है कि जारी आदेश का पालन करना तो दूर आदेश का उल्लंघन करने में जरा भी भय नहीं है.

इसे भी पढ़ें- CG NEWS : चोरी हुए सामान का अधिकारियों के पास डाटा नहीं! अंधेरे में कार्रवाई की तीर चला रहा प्रशासन, हथियार पुलिस ने किया बरामद…

वहीं पालक का नाम नहीं बताने की शर्त में LALLURAM.COM की टीम से अपनी समस्या सुनाई, पालकों ने बताया कि, पिछले दो सालों से ही स्कूल बंद है. कुछ ही दिन पहले स्कूल खुले हैं. उसके बावजूद प्रत्येक विद्यार्थियों से स्कूल द्वारा 1400 रुपए लिया गया और जो विद्यार्थी नहीं दिए हैं, उनको लाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है.

सूचना के आधार पर LALLURAM.COM की टीम स्कूल पहुंची, पहले प्राचार्य दीपक दुबे ने गर्म तेवर के साथ बातचीत किया, फिर पैसे लेने के सवाल का जवाब देते हुए कहा, शाला विकास समिति के फैसले के अनुसार 1400 ले रहे हैं. पहले तो 1800-1900 रुपए ले रहे थे. छात्रों से पैसा लेकर स्कूल के विकास जैसे कंप्यूटर खरीदना, बिजली मरम्मत, शौचालय बनवाना, कंप्यूटर, टेबल कुर्सी लेने में किया जाएगा. वहीं शाला समिति के उपाध्यक्ष धोत्रे ने कहा, बिलकुल हम ज़्यादा नहीं ले रहे हैं. सभी स्कूल इतना पैसा ले रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- नाबालिग का अपहण कर गैंगरेप के बाद पिला दिया जहर, तड़प-तड़पकर हुई मौत, 11 फरवरी से लापता थी मृतिका, शिकायत के बाद भी गंभीर नहीं हुई पुलिस

दरअसल, हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी में मिलाकर 450 से ज़्यादा विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं. नियमानुसार सालाना हाईस्कूल में 380 रुपए और हायर सेकेंडरी स्कूल में 415 रुपए लेने का प्रावधान है.पालकों की आपत्ति के बाद शुल्क के नाम पर हर छात्र से 1400-1400 रुपए वसूली की गई.