पंकज सिंह भदौरिया, दंतेवाड़ा- दंतेवाड़ा जिले के किरन्दुल इलाके में धड़ल्ले से हो रहे अवैध रेत-गिट्टी परिवहन पर प्रशासन ने शिकंजा कसते हुये 4 गाड़ियों को गुमियापाल के पास से पकड़ा। जो कि बिना पिट पास के परिवहन कर रही थी।

गाड़ी क्रमांक CG18P 1162 मालिक सुजीत कर्मकार, KVS सुरेश गाड़ी क्रमांक सीजी18 9996, तपन हलदार की गाड़ी CG18M5560 और सुजीत कुमार की गाड़ी Cg18N 2091 नम्बर की चारो गाड़ियों में रेत और गिट्टी भरी हुई थी।

पूरी कार्यवाही को अंजाम देने बचेली तहसीलदार पात्रा, आरआई बचेली, और किरन्दुल पटवारी पहुँचे थे। गाड़ियों को जप्त कर किरंदुल थाने में खड़ा कर दिया गया है।