सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। बाबा रामदेव के बयान से आक्रोशित एलोपैथिक डॉक्टरों ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बैनर तले सिविल लाइन थाना में शिकायत दर्ज कराई है. डॉ. राकेश गुप्ता ने कहा कि बाबा रामदेव अपना खंडन जारी करें, और खंडन के आधार पर कार्रवाई होनी चाहिए.

आईएमए की ओर से डॉ. राकेश गुप्ता, डॉ. विकास अग्रवाल, डॉ आशा जैन, डॉ. अनिल जैन और अन्य पदाधिकारियों ने थाने में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि बाबा रामदेव ने देश के पूरे चिकित्सक समुदाय के साथ भारतीय शासन और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च सहित विभिन्न अग्रणी संस्थाओं द्वारा निर्देशित और पिछले सवा साल से प्रयोग की जा रही कोरोना संक्रमण में प्रयुक्त दवाओं के बारे में दुष्प्रचार कर रहे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

ऐसे समय में जब देश के चिकित्सक और पैरामेडिकल सहित शासन-प्रशासन के सभी अंग कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं, बाबा रामदेव भ्रामक वक्तव्य दे रहे हैं. यही नहीं चिकित्सकों के बारे में विद्वेष से भरे अपमानजनक बात कह रहे हैं. इससे चिकित्सक वर्ग अनायास ही उपद्रवी तत्वों के निशाने पर आ जाएगा और देशभर में अशांति फैल जाएगी. परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए आईएमए ने केंद्रीय महामारी एक्ट, राष्ट्रीय राजद्रोह, आईटी एक्ट के तहत बाबा रामदेव के खिलाफ जुर्म दर्ज कर गिरफ्तारी करे, जिससे चिकित्सक, पैरामेडिकल और शासन-प्रशासन कोरोना संक्रमए के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रख सकें