Apple, iPhone और सिक्योरिटी थ्रेट आज सुबह से चर्चा में हैं. दरअसल, विपक्ष के कई नेताओं को मैसेज आया है कि उनके फोन को हैक करने की कोशिश की गई है. ये मैसेज स्टेट-स्पॉन्सर्ट अटैक के नाम से आया है. यानी डिवाइस को हैक करने की कोशिश सरकार प्रायोजित अटैकर द्वारा की गई है. दरअसल, ऐपल इस तरह का एक फीचर ऑफर करता है, जिसकी मदद से यूजर्स को इस तरह के अलर्ट मिल जाते हैं. ऐसी किसी स्थिति में यूजर्स को ऐपल का एक फीचर को तुरंत ऑन कर लेना चाहिए. इस फीचर की मदद से यूजर का कम से कम नुकसान होगा. हम बात कर रहे हैं Lockdown Mode की.

बहुत सीमित होते हैं ये अटैक

एप्पल हमेशा से ही अपनी सिक्योरिटी फीचर्स के लिए जाना जाता रहा है. कंपनी ने इस फोन को इस तरीके से डिजाइन किया है कि ये किसी भी साइबर अटैक को पलभर में पकड़ लेता है और इसकी जानकारी यूजर्स को पहुंचा देता है. वहीं एप्पल का दावा है कि राज्य प्रायोजित अटैब साइबर अटैक की तरह नहीं होते, क्योंकि इन्हें बहुत ही सीमित यूजर्स पर किया जाता है और इनकी शेल्फ लाइफ भी बहुत कम होती है. इसलिए इन अटैक्स को पकड़ना काफी मुश्किल का काम होता है.

ऐप्पल का लॉकडाउन मोड क्या है?

Lockdown Mode एक स्पेशल फीचर है जिसे ऐप्पल ने अपने लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ पेश किया है। इस फीचर को खासतौर पर उन बड़े स्पाईवेयर अटैक से यूजर्स को बचाने के लिए लाया गया है जो यूजर्स की डिवाइस और डेटा को हैक करते हैं

कैसे करें इस फीचर को ऑन

बता दें कि इसे ऑन करने के लिए फोन को आईओएस 16 से अपडेट कर लेना चाहिए. इसके बाद सिस्टम सेटिंग्स में जाकर प्राइवेसी और सिक्योरिटी के फीचर पर जाना होगा. यहा आपको स्क्रॉल करने पर लॉक डाउन मोड का फीचर मिलेगा जिसे आप आसानी से इनेबल कर सकते हैं और यह आपको सभी तरह की हैकिंग की कोशिशों को सटीक जानकारी देने में मददगार होगा.

दो तरीकों से मिलता है ये अलर्ट

पहला यूजर्स इस अलर्ट के बारे में appleid.apple.com पर साइन इन करके इसके बारे में पता सकते हैं. वहीं दूसरे ऑप्शन में एप्पल की ओर से एप्पल आईडी से जुड़े ईमेल पर मेल और फोन नंबर पर iMessage भेजकर इसकी सूचना दी जाती है. अगर आपके पास भी ऐसा कोई मैसेज आता है, तो आप सिक्योरिटी के लिए आईफोन की सेटिंग में जाकपर प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी ऑप्शन पर क्लिक करके लॉकडाउन मोड एक्टिव कर सकते हैं. वहीं एप्पल का कहना है कि कई बार ये अलर्ट अपने आप भी पहुंच जाता है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें