शशिकांत डिक्सेना, कटघोरा। अजीब बीमारी से जूझ रहे 9 साल के बच्चे के लिए अब माता-पिता को परिवार के गहने बेचने या गिरवी नहीं रखने पड़ेंगे. माता-पिता की लल्लूराम डॉट कॉम के जरिए लगाई गई मदद की गुहार जिला प्रशासन ने सुन ली है, और इलाज के लिए खनिज न्यास मद से एक लाख रुपए की स्वीकृति दी है.

बता दें कि पोंडी उपरोड़ा ब्लॉक के ग्राम पंचायत कोनकोना में रहने वाले जय कुमार का 9 वर्षीय बालक अजीब बीमारी से घिरा हुआ है. एक वर्ष के दौरान उसकी चिकित्सा पर लगभग 4 लाख रुपए खर्च हो गए. गहनों को गिरवी रखना पड़ गया फिर भी स्वास्थ्य में सुधार देखने को नहीं मिला. इसके बाद अब डॉक्टरों ने परिजनों को प्रयागराज ले जाकर इलाज कराने की सलाह दी है. पहले ही इलाज में लाखों रुपए खर्च करने के बाद जय कुमार की स्थिति ऐसी नहीं रह गई है, जिससे वह और खर्च कर सके. ऐसे में उसने प्रदेश सरकार से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की थी.

लल्लूराम डॉट कॉम ने इसे प्रमुखता से प्रसारित किया गया था. जिसके बाद राज्य गौ सेवा आयोग के सदस्य प्रशांत मिश्रा ने गंभीरता से लेते हुए इस विषय पर कलेक्टर रानू साहू को अवगत कराया था. इस संवेदनशील मुद्दे को पूरी गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने खनिज न्यास मद से एक लाख रुपए की स्वीकृति दी है. इसके बाद भी भविष्य में किसी प्रकार की परेशानी आने पर मदद का आश्वासन दिया है.

इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ : बच्चे को बीमारी ऐसी कि इलाज में खर्च हो गई घर में रखी पूरी जमापूंजी, अब आगे की उपचार के लिए सरकार से मदद की लगा रहे गुहार…

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें