शिखिल ब्यौहार,भोपाल। मध्यप्रदेश में पहली बार “खेलो एमपी यूथ गेम्स” का आयोजन होगा. प्रदेश के सभी 52 जिलों के 313 विकासखण्डों में खेलों का आयोजन किया जाएगा. सीएम शिवराज ने पहले ही इसकी घोषणा की थी, जिस पर अमल शुरू हो गया है. 12 से 28 सितंबर तक प्रदेश में विभिन्न चरणों में खेल प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएंगी. यूथ गेम्स 4 चरणों में ब्लॉक, जिला, संभाग और राज्य स्तर पर किया जाएगा. ब्लॉकस्तरीय चयन स्पर्धा 12 से 14 सितंबर के मध्य किया जाएगा.

इसके अलावा जिलास्तरीय प्रतियोगिता 16 से 18 सितंबर, संभागस्तरीय 20 से 23 सितंबर और राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन 24 से 28 सितंबर तक किया जाएगा. राज्यस्तर पर प्रदेश के 8 संभाग भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, रीवा, सागर, उज्जैन और शहडोल की टीमें सहभागिता करेंगी. 24 खेलों में राज्यस्तरीय प्रतियोगिताएँ प्रदेश के 7 शहर भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, शिवपुरी, उज्जैन, रीवा एवं जबलपुर में किए जाएंगे.

बदल रहा भोपाली बाघों का स्वभाव! फ्रेंडली हो रहे टाइगर, वन विभाग की मॉनिटरिंग में खुलासा, अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होगा शोध

जिला और संभाग स्तर पर प्रदेश में प्रचलित 18 खेल एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, फुटबॉल, हॉकी, जूडो, कबड्डी, खो-खो, मलखम्ब, तैराकी, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती, टेबिल टेनिस, योगासन, वॉलीबॉल, टेनिस और शतरंज का आयोजन किया जाएगा. राज्यस्तर पर 6 खेल ताइक्वांडो, फैंसिंग, रोइंग, क्याकिंग-कनोइंग, शूटिंग और आर्चरी जैसे खेलों का आयोजन किया जाएगा.

सांची में देश की पहली ‘सोलर सिटी’ का लोकार्पण: CM शिवराज बोले- कोयले से बिगड़ता है पर्यावरण, अब सूर्य से बनेगी बिजली

खेलो एमपी यूथ गेम्स के तहत राज्यस्तर पर एथलेटिक्स, शूटिंग प्रतियोगिताएँ स्पोर्टस कॉम्पलेक्स शिवपुरी में होंगी. भोपाल के टी.टी. नगर स्टेडियम में बॉक्सिंग, ताक्वांडो, जूडो, फैंसिंग, टेनिस, फुटबॉल, वॉलीबॉल, कुश्ती, शतरंज प्रतियोगिताएँ होंगी. भोपाल की बड़ी झील में क्वाकिंग-कनोइंग और रोइंग और प्रकाश तरण पुष्कर में तैराकी प्रतियोगिता की जाएंगी.

एक साल बाद जेल से बाहर आएंगे मिर्ची बाबा: कोर्ट ने रेप केस में वैराग्यानंद गिरी को किया बरी, जानिए क्या है पूरा मामला ?

इंदौर के बॉस्केटबॉल काम्प्लेक्स में बास्केटबॉल और वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिताएँ और एमरॉल्ड हाइट्स स्कूल में टेबल टेनिस के मुकाबले होंगे. ग्वालियर में मध्यप्रदेश बेडमिंटन अकादमी बेडमिंटन और मध्यप्रदेश महिला हॉकी अकादमी कम्पू ग्वालियर में हॉकी की प्रतियोगिताएँ होंगी. स्पोर्टस कॉम्पलेक्स उज्जैन में मलखम्ब और योगासन, जबलपुर के रानीताल स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स में खो-खो, तीरंदाजी और स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स रीवा में कबड्डी के मुकाबले खेले जाएंगे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus