भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज रायसेन जिले के सांची में सोलर सिटी का लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि ये अत्यंत गौरव का विषय है. देश का पहला शहर सांची है, जो सोलर सिटी घोषित हो रहा है. सोलर सिटी का मतलब हम अपनी ऊर्जा जितनी बिजली की जरूरत है. वह सूरज से ही बनाकर पूरा करेंगे. मैं एक बात आपको बताना चाहता हूं. मेरे बहनों हम जो कोयले से बिजली बनाते हैं. उसके कारण पर्यावरण बिगड़ता है. कोयले की बिजली, पेट्रोल डीजल की बिजली हो, इसके अंधाधुंध इस्तेमाल के कारण प्रकृति पर बड़ा गहरा दुष्प्रभाव पड़ा है. संपूर्ण जगत का और हमारा भी कल्याण इसी में है कि हम कोयला और बाकी परंपरागत साधनों को छोड़कर सूरज से बिजली बनाना शुरू करें.

सीएम शिवराज ने कहा कि मैं सांची को इसलिए बधाई देना चाहता हूं कि सांची में आपने 3 मेगावाट का पहला पावर प्लांट लगाया. नागौरी पहाड़ी पर और 5 मेगा वाट का हमारा सौर ऊर्जा प्लांट गुड़गांव में लग रहा है. मैं इसलिए भी सांची वालों को बधाई दे रहा हूं कि 7 हजार नगरवासियों को ऊर्जा बचत और संरक्षण के विषय में जागरूक करने का काम हुआ है. हर घर सोलर की अवधारणा के अनुरूप सांची के हर घर में सोलर स्टडी लैंप, सोलर लालटेन और सोलर लैंप का इस्तेमाल हो रहा है.

पं. प्रदीप मिश्रा ने की कमलनाथ की तारीफ: कहा- आपने छिंदवाड़ा को दी नई पहचान, पूर्व CM बोले- आपके पांव रखते ही हुई बारिश, किसानों की निराशा आशा में बदली

शहर के अलग-अलग कार्यालय और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का भी एनर्जी ऑडिट करवाया गया है. विभिन्न शासकीय भवन जैसे रेलवे स्टेशन, होटल गेटवे, सीएम राइज स्कूल, कन्या छात्रावास, कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल, पोस्ट ऑफिस इन सब पर सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना की गई है. सांची अब रात में भी जगमगाने लगा है. यहां सड़कों पर लगी सोलर लाइट से दुकान और गलियां रोशन हो रही है. इसलिए सांची वालों आप सबका हृदय से अभिनंदन.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus