हाथरस. उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक महिला ने 15 मिनट के अंदर तीन बच्चों को जन्म दिया है. जिनमें से दो बेटियां और एक बेटा है. फिलहाल जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. बच्चों के जन्म के बाद पूरे अस्पताल में मामला चर्चा का विषय बना रहा है.

दरअसल, पूरा मामला जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है. यहां तैनात प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अंकुश सिंह व नर्स मैंटोर रेखा चाहर ने बताया कि शोभा देवी सोमवार की रात 11.47 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर यूरिन रूकने पर जांच परीक्षण कराने के लिए अस्पताल आईं थीं. इस दौरान नर्स रेखा चाहर ने स्वास्थ्य परीक्षण कर यूरिन आउट कर जांच किए जाने के बाद लेबर पैन होने पर भर्ती कर लिया.

इसे भी पढ़ें: UP की शिक्षिका आसिया फारूकी को मिला राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार सम्मान, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया सम्मानित

नर्स ने बताया कि मंगलवार सुबह पहली संतान के रूप में लड़की ने 5.57 बजे जन्म लिया. पहली संतान के बाद दूसरी संतान के रूप में फिर लड़की ने सुबह 6.2 बजे जन्म लिया. तीसरे संतान के रूप में लड़के को 6.12 बजे जन्म दिया. इस तरह 15 मिनट के अंदर गर्भवती ने 3 बच्चों को जन्म दिया.

इसे भी पढ़ें: ताजनगरी में किशोरी के साथ दरिंदगी: चलते ऑटो में 4 आरोपियों ने किया गैंगरेप, पकडे जाने के डर से एक युवक ने की आत्महत्या

नर्स ने बताया कि महिला शोभा देवी के पहले से ही एक बेटा और एक बेटी है. तीन संतानों को जन्म दिए जाने की जानकारी होते ही नवजात शिशुओं को देखने के लिए महिलाओं में उत्सुकता दिखाई दी. तीनों नवजात शिशु पूरी तरह से स्वस्थ हैं.

इसे भी पढ़ें: बहू हमेशा करती रहती है यह हरकत, परेशान होकर सास पहुंची शिकायत करने थाने, सुनकर पुलिस भी रह गई दंग

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक