संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा में हुई एक करोड़ की चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में दो आरोपी अब भी फरार है, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। बता दें कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में स्थित एक सूने मकान को चोरों ने निशाना बनाया था। जिस घर में चोरी हुई थी वह परिवार पिछले 7-8 दिनों से अपने गांव अहमदपुर गया हुआ था।  

MP में 1 करोड़ की चोरी: अपने गांव गया था परिवार, चोरों ने सोना-चांदी सहित नगदी पर किया हाथ साफ, जांच में जुटी पुलिस

मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना क्षेत्र के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में संजीव रघुवंशी जो मूल रूप से अहमदपुर के निवासी हैं, उनके सूने मकान में चोरों ने धावा बोलकर लाखों रुपए के जेवर और नगदी पर हाथ साफ किया था। जिसके बाद से पुलिस पर इस हाईप्रोफाइल चोरी के आरोपियों को पकड़ने का काफी दबाव भी था, क्योंकि मामला एक करोड़ की चोरी से जुड़ा हुआ था। लिहाजा सिविल लाइन पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम बनाकर चोरों की खोजबीन में जुट गई। मामले में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, बाकि दो लोग अभी फरार है।  

विंध्य की टेंशन, मैहर पर घमासान: मैहर को जिला बनाने पर सीएम शिवराज और कमलनाथ दोनों का जताया आभार, लिखा- जय जय विंध्य प्रदेश

आज पुलिस लाइन कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एसपी, एएसपी और सीएसपी ने चोरी का खुलासा करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी दी। एसपी शुक्ला ने बताया कि इस चोरी में पांच आरोपी शामिल थे। जिनमें से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन तीन आरोपियों में सोनू कुर्मी और उनकी पत्नी दीपिका कुर्मी भी शामिल है। वहीं तीसरा पकड़ा गया आरोपी बंटी जो सोनू का भाई है दोनो भाई मूल रूप से वाहन चालक है। उन्होंने बताया कि दो आरोपी सचिन और दिनेश अभी फरार हैं। इस वारदात को पीड़ित के घर के नजदीक रहने वाले आरोपी और उनके साथियों ने ही अंजाम दिया था। 

चमत्कार! संत का सपना हकीकत में बदला, जमीन की खुदाई में निकली हनुमान जी की प्रतिमा, दर्शन करने भक्तों का लगा तांता

एसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से तकरीबन 65 लाख रुपए के सोने के जेवर जब्त कर लिए गए हैं। कुछ राशि ही शेष है, दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ वह भी जब्त कर ली जाएगी। वहीं एसपी ने अपने स्तर पर इस चोरी का खुलासा करने वाली सिविल लाइन की टीम और जिले से चुनिंदा पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को बनाए गए टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा भी की है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus