Leader of opposition alliance ‘INDIA’ will visit Manipur amid violence in Manipur: मणिपुर में हिंसा जारी है. इस बीच 2 महिलाओं के साथ बर्बरता का VIDEO वायरल हुआ है. VIDEO ने सरकार पर कई गहरे सवाल खड़े कर दिए हैं. इस पर विपक्ष भी सरकार पर हमलावर है. इसी बीच खबर है कि विपक्षी दल गठबंधन INDIA के नेता मणिपुर जा सकते हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ के नेता अगले सप्ताह (violence in Manipur) के अंत में मणिपुर का दौरा कर सकते हैं. तारीख पर अंतिम फैसला 24 जुलाई को संसद में विपक्षी दलों की बैठक में लिया जा सकता है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) ने भी मणिपुर जाने के संकेत दिये हैं. तृणमूल कांग्रेस प्रमुख बनर्जी ने बताया कि वह राज्य का दौरा करने के लिए अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत कर रही हैं. सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) भी मणिपुर जा सकते हैं.

गठबंधन में कौन-कौन से दल शामिल ?

भारत के विपक्षी दलों के गठबंधन में कांग्रेस, टीएमसी, आप, जेडीयू, शरद पवार की एनसीपी, पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे की शिवसेना, मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की डीएमके, लेफ्ट, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की जेएमएम और राजद समेत 26 पार्टियां हैं.

मणिपुर में हिंसा कब शुरू हुई ?

3 मई को मैतेई समुदाय ने मणिपुर में अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मांग को लेकर जनजातीय एकजुटता मार्च निकाला, लेकिन इस दौरान राज्य में हिंसा भड़क गई. तब से अब तक 150 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है और कई लोग घायल हुए हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus