शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार की देर शाम प्रदेश बीजेपी कार्यालय पहुंचे. जहां सीएम ने बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने बंद कमरे में चर्चा की. हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बंगाल को लेकर बीजेपी की यह बड़ी बैठक मानी जा रही है.
बता दें कि बंगाल को लेकर बीजेपी की यह बड़ी बैठक मानी जा रही है. 15 जून के बाद बीजेपी नेता बंगाल जाएंगे. बंगाल में कार्यकर्ताओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ बीजेपी बड़ा आंदोलन करेगी, और नई रणनीति तैयार करेगी. इस आंदोलन में देशभर बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं के पहुंचाने की संभावना जताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें ः VIDEO : स्वास्थ्य मंत्री की सरकारी गाड़ी में शराबखोरी, दिग्विजय का तंज, कहा- कुछ करो शिवराज या सिंधिया का डर है
जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश सरकार के कामकाज को लेकर शिव प्रकाश की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा हुई. बैठक में मंत्री नरोत्तम मिश्रा, गोपाल भार्गव, विश्वास सारंग, विधायक कृष्णा गौर, रामेश्वर शर्मा मौजूद रहे..
इसे भी पढ़ें ः कोरोना से मौत की संख्या सरकार ने बताई शून्य, पूर्व मंत्री ने पेश किया श्मशान घाट का आंकड़ा
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक