राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के बिगड़ते हालातों से निपटने सीएम शिवराज सिंह की प्रतिदिन बैठके लेकर दिशा निर्देश दे रहे हैं। मुख्यमंत्री ने संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए कोरोना कर्फ्यू बनाए रखने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना कर्फ्यू के बाद पॉजिटिव केस में स्थिरता आई है। जनता के साथ जनता के सहयोग से कोरोना कर्फ्यू को बनाए रखें क्योंकि इसी से संक्रमण की चैन टूटेगी।

प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी दूर करने के लिए उठाए गए कदम को लेकर मुख्यमंत्री ने बताया कि उनकी उद्योगपति नवीन जिंदल से चर्चा हुई है, वो ऑक्सीजन की आपूर्ति में सहयोग करेंगे। इसके साथ ही DRDO भी आक्सीजन की आपूर्ति में सहयोग करेगा ।

रेमडेसिविर की कालाबाजारी के मामलों पर उन्होंने अधिकारों को निर्देश देते हुए कहा कि इंजेक्शन की कालाबाजारी पर सख्त हो, कठोर दंड दे, रासुका लगाए। कुछ तत्व इंजेक्शन औऱ आक्सीजन के संबंध में भ्रामक जानकारी फैलाते है, इन्हें पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाए ।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को वैक्सिनेशन के काम में तेजी लाने औऱ लोगो को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा है। उन्होंने आगे कहा कि मंत्रियों को मिले प्रभार से जुड़े संबंधित अधिकारी मोर्चा संभाले और कम समय में प्रभावी क्रियान्वयन करें।

आपको बता दें मुख्यमंत्री ने ये निर्देश कोरोना संक्रमण से उपजे हालातों को लेकर अधिकारियों के साथ हुई एक अहम बैठक में दिये। बैठक में सीएस, डीजीपी, पीएस मुख्यमंत्री, पीएस हेल्थ , पीएस गृह, पीएस नगरीय प्रशासन, स्वास्थ्य और गृह विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।