इस्लामाबाद। आखिरकार इमरान खान तीसरी बार दूल्हे बन ही गए. तीसरे निकाह के साथ ही अफवाहों और अटकलों का बाज़ार शांत हो गया. पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) के मुखिया इमराम खान ने तीन बच्चों की मां बुशरा मानेका को अपनी तीसरी बेगम बनाया है.

इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि रविवार 18 जनवरी को रात 9 बजे परिजनों और करीबी दोस्तों के बीच आज निकाल पूरा हुआ.

इमरान खान और बुशरा मानेका का निकाह मुफ्ती सईद ने करवाया. इमरान की दूसरी शादी भी इन्होंने ही करवाई थी. वहीं बुशरा मानेका ने लिखा है कि ‘अल्लाह के फजलों करम से हम एक नई जिंदगी शुरू करने जा रहे हैं। आपकी दुआओं की जरूरत है.’

इमरान खान की तीसरी बीवी बुशरा मानेका हैं आध्यात्मिक गुरू

बुशरा मानेका एक आध्यात्मिक गुरू हैं. उन्होंने लाहौर के एचिसन कॉलेज से स्नातक की उपाधि ली है. इनकी पहली शादी खवार फरीद मनेका से हुई थी, जो इस्लामाबाद में सीनियर कस्टम ऑफिसर थे. बाद में दोनों के बीच अलगाव हो गया. बुशरा के 5 बच्चे हैं, जिनमें 2 बेटे और 3 बेटियां हैं.

इमरान खान और बुशका मानेका पहली बार साल 2015 में लोधरन में हुए उपचुनाव के दौरान मिले थे.

इमरान खान की इससे पहले हुई है 2 शादी

इमरान खान की पहली शादी ब्रिटिश मूल की जेमिमा खान से हई थी, वे एक ब्रिटिश पत्रकार थीं. 1995 में हुई शादी केवल 9 साल चली और इमरान और जेमिमा ने आपसी सहमति से साल 2004 में तलाक ले लिया. जेमिमा फिलहाल न्‍यू स्‍टेट्समैन एंड यूरोपियन की एसोसिएट एडिटर और वैनिटी फेयर मैगजीन की एडीटर-एट-लार्ज हैं. अपने निकाह के समय जेमिमा की उम्र 21 साल थी, वहीं इमरान उस वक्त 42 साल के थे. जेमिमा और इमरान के दो बेटे हैं और अपनी मां के साथ ब्रिटेन में रहते हैं.

इमरान खान ने दूसरी शादी 8 जनवरी 2015 को इमरान खान ने टीवी प्रेजेंटर रेहम खान से की. ये रिश्‍ता महज़ 10 महीने ही चल सका और दोनों 2015 में ही अक्टूबर के महीने में अलग हो गए.