रायपुर. पर्यटन के क्षेत्र पिछले 14 सालों में प्रदेश ने काफी प्रगति है. इन 14 सालों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से कई कार्य किये गये है. इसी का नतीजा है की प्रदेश में पहले की अपेक्षा अब लगातार पर्यटकों की संख्या में बढोत्तरी हो रही है. आईये आपको बताते है की 14 साल पहले पर्यटन विभाग की क्या स्थिति थी और आज यह विभाग किस मुकाम पर आकर खड़ा हैं.
राज्य में पर्यटन के 14 वर्षों की तुलनात्मक प्रगति:—
चिन्हांकित पर्यटन स्थलों की संख्या:— वर्ष 2003 में 97 वर्ष 2017 में 137.
पर्यटकों की संख्या :— वर्ष 20008 में 4.44 लाख तथा वर्ष 2017 मे लगभग 2.0 करोड़
होटल/मोटल/रिसॉर्ट का निर्माण:— वर्ष 2003 में मात्र एक एवं वर्ष 2017 में लगभग 52 इकाईयां
एक भारत श्रेष्ठ भारत:— इस योजना के तहत गुजरात राज्य को छत्तीसगढ़ राज्य से जोड़कर इसके अंतर्गत कला,संस्कृति,पर्यटन,भाषा,बोली,खेल—कूद,कृषि तकनीक,आदि को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से दोनों प्रदेशों में इनके आदन—प्रदान करने का कार्य किया गया है.
रमन जन पर्यटन योजना:— इसके अंतर्गत अब तक नवंबर 2017 तक कुल 3224 पर्यटकों ने इस योजना का लाभ उठाया है.
पर्यटन मास्टर प्लान:— शासन के घोषणापत्र के अनुसार छत्तीसगढ़ के चिन्हांकित पर्यटन स्थलों का पर्यटन मास्टर प्लान तैयार किया जा चुका है.
महत्वपूर्ण विकास कार्य :— छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न स्थलों में लगभग राशि रू. 331 करोड़ की लागत से पर्यटन अधोसंरचना के विकास के कार्य, पर्यटन के लिए बुनियादी सुविधाएं,पर्यटन स्थलों में सौंदर्यीकरण,पर्यटक सूचना केंद्र,रिसार्ट/होटल/मोटल का निर्माण,प्रचार—प्रसार एवं पर्यटन एंव पर्यटन प्रशिक्षण के कार्य किए गये है.
पर्यटको हेतु आधुनिक सुविधायें :— पर्यटकों द्वारा किसी भी स्थल से पर्यटन मंडल के होटल/रिसोर्ट के लिए आॅनलार्ठन बुकिंग वेबसाईट http://tourism.cg.gov.in से की जा रही है. काल सेन्टर के माध्यम से नि:शुल्क पर्यटन सूचना एवं पर्यटन मंडल में संचालित ईकाईयों के आरक्षण की सुविधा हेतु टोल फ्री नं.18001026415 की सुविधा प्रदान की गई है. नवंबर 2017 तक आॅनलाईन बुकिंग के माध्यम से कुल राशि रू. 5 करोड़ 37 लाख की आय हुई है.
अन्य उपलब्धियां :— राज्य में कम शिक्षित युवक/युवतियों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए ”हुनर से रोजगार तक” योजना के अतर्गत 350 युवक युवतियों को ड्रायविंग स्किल एवं पर्यटन सुव्यवहार का प्रशिक्षण दिया गया है.
प्राप्त प्रमुख अवार्ड:—
1.वर्ष 2013 का भारत सरकार से राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार—7 विदेशी भाषाओं मे पयर्टन की विशिष्ट बुकलेट्स के प्रकाशन के प्रकाशन हेतु प्राप्त हुआ है.
2.वर्ष 2014 के लिए राष्ट्रीय स्तर का CNBC Travel Award प्राप्त हुआ है.
3.वर्ष 2014 का पर्यटन के क्षेत्र की नामी संस्था Lonely Planer Magazine से Best Emerging Destination का अवार्ड प्राप्त हुआ.
4. सफारी इंडिया द्वारा दिनांक 07/08/2015 को छत्तीसगढ़ को मार्केटिंग में सर्वश्रेष्ठ राज्य के अवार्ड प्राप्त हुआ एवं ट्रेवल ट्रेड जर्नल द्वारा बेस्ट मार्केटिंग एवं प्रमोशन के लिए विशेष ज्यूरी अवार्ड दिनांक 27/01/2016 को प्राप्त हुआ.
5.सफारी इंडिया द्वारा वर्ष 2017 में बेस्ट डेस्टीनेशन आॅफ ट्रायबल टूरिज्म अवार्ड प्रदान किया गया है.