बॉलीवुड के मशहुर सिंगर अरिजीत सिंह (Arijit Singh) अपने गानों के अलावा अपनी दरियादिली के लिए भी जाने जाते हैं. सिंगर ने अपने फैंस को एक और तोहफा दे दिया है. हाल ही में अरिजीत सिंह (Arijit Singh) ने पश्चिम बंगाल की जियागंज में आम लोगों के लिए हेशेल (Heshel) नाम से एक रेस्टोरेंट खोला है. इस रेस्टोरेंट में एक आदमी मात्र 40 रुपए में पूरा खाना खा सकता है.

अरिजीत सिंह ने खोला होटल

बता दें कि अरिजीत सिंह (Arijit Singh) के रेस्टोरेंट हेशेल (Heshel) का उद्देश्य आम लोगों को सम्मान के साथ खाना उपलब्ध कराना है. यह कोई नया होटल नहीं, ये अरिजीत सिंह (Arijit Singh) का पुराना होटल है. हालांकि ये सुर्खियों में अब आया है, जिसका मैनेजमैंट उनके पिता करते हैं.

Read More- OPERATION SINDOOR : पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमले से गदगद हुआ बॉलीवुड, इन सेलेब्स ने की सराहना …

कितने बजे तक मिलता है खाना?

अरिजीत सिंह (Arijit Singh) के रेस्टोरेंट हेशेल (Heshel) में 40 रुपए में खाने के बारे में वायरल हो रही बातों की कोई ठोस पुष्टि नहीं है. कई स्थानीय लोगों ने दावा है कि पूरा खाना केवल छात्रों के लिए है और सभी के लिए नहीं है. खबर ये भी है कि हेशेल होटल (Heshel Hotel) में रोजाना सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक ये चलता है.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

बता दें कि इस समय भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनावपूर्ण हालात को देखते हुए अरिजीत सिंह (Arijit Singh) ने हाल ही में अबू धाबी का अपना म्यूजिक कॉन्सर्ट स्थगित कर दिया था. इसकी जानकारी सिंगर ने अपने सोशल मीडिया पर दी थी.