अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्य प्रदेश के खंडवा में रविवार देर रात सांप्रदायिक तनाव फैलने के बाद हुई हिंसा में कम से कम तीन लोग घायल हो गए।  रविवार को एक रेस्तरां में जन्मदिन की पार्टी मना रहे छात्रों के एक समूह की मुस्लिम युवकों के एक समूह ने पिटाई कर दी। इसके बाद तनाव व्याप्त हो गया। खंडवा जिला प्रशासन ने धारा 144 लगा दी है और इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वहीं इस मामले में प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने सांप्रदायिक तनाव फैलाने वालों के अतिक्रमण पर बुलडोजर की कार्रवाई के संकेत दिए है। 

MP BREAKING: चुनाव से पहले नेताओं को साधने में जुटी शिवराज सरकार, अब इन्हें दिया कैबिनेट मंत्री का दर्जा

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि खंडवा ही नहीं बल्कि प्रदेश में कोई भी कहीं भी सांप्रदायिक तनाव पैदा कर रहा है तो वो बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि जो अशफाक की हरकत थी उस पर ग़ौर किया गया  है। इसके अलावा जो उसके साथी है जिन्होंने गैंग बना ली थी उन सबकी भी जानकारी निकाली जा रही है। सभी का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। उन पर रासुका लगाकर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि ये मध्य प्रदेश शांति का टापू है। इस तरह की नापाक कोशिश जो भी करेगा वो बख़्शा नहीं जाएगा। चाहे अशफाक हो या कोई और। 

अजब-गजब MP: गृह विभाग का कारनामा, बर्खास्त आईपीएस अफसर का नाम ट्रेनिंग की सूची में शामिल

बता दें कि खंडवा में रविवार को एक रेस्तरां में दो युवक एक छात्रा के साथ में बैठकर साथ में चाय-कॉफी पी रहे थे। इस दौरान वहां कुछ मुस्लिम युवक पहुंच गए और हंगामा कर दिया। उन्होंने युवती और हिंदू युवकों के साथ जमकर मारपीट की।बताया जा रहा है कि छात्रा अपने टीचर और एक दोस्त के साथ रेस्टोरेंट आई थी। इसी दौरान कुछ युवक वहां पहुंचे। वे छात्रा से पूछताछ करने लगे, इस पर छात्रा ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद आरोपी युवकों ने हंगामा कर दिया। छात्रा और उसके साथियों के साथ मारपीट की गई। पुलिस ने किसी तरह उनकी जान बचाई। इसके बाद पीड़ित युवकों और छात्रा ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। 

Panna में दिनदहाड़े लाखों की उठाईगिरी: बाइक में रखे पैसों से भरा बैग ले उड़े चोर, घटना CCTV में कैद

पुलिस ने कहा कि लड़की की शिकायत के आधार पर एक प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि उसका अपहरण किया गया था और उसके साथ मारपीट की गई। पुलिस ने दावा किया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो अभी भी फरार हैं। सोमवार को दक्षिणपंथी संगठनों ने भी विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद प्रशासन को इलाके में धारा 144 लगानी पड़ी। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus