नीलम राज, पन्ना। पन्ना (Panna) जिले के देवेंद्रनगर में दिनदहाड़े बाइक (Bike) में रखे 3 लाख रुपये पार हो गए। बताया गया कि पीड़ितों ने बैंक (Bank) से कुछ समय पहले ही रुपये निकाले थे। वे थोड़ी देर के लिए इधर-उधर हुए की चोरों ने हाथ साफ कर दिया। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) भी सामने आया है।

जानकारी के मुताबिक, कृष्णलता बिल्थरिया पत्नी विजय कुमार बिल्थरिया निवासी नुनाही द्वारा अपनी बच्ची की शादी के लिए भारतीय स्टेट बैंक (state Bank of India) देवेंद्रनगर से 3 लाख रुपये निकाले। बैंक से लगभग 300 मीटर दूरी पर पति पत्नी सतना रोड स्थित शुभम हार्डवेयर से घर का समान खरीद रहे थे। उन्होंने मोटर साइकिल खड़ी की, बैंक से ही चोर पीछा कर रहा था और मौका पाकर डिग्गी से 3 लाख रुपये निकाल मोटरसाइकिल में बैठकर भाग गया।

रिश्वतखोर लाइनमैन को सजा: बिजली मीटर बदलने के एवज में मांगे थे 600 रुपए, विशेष न्यायालय ने सुनाई 4 साल की सजा

पीड़ित करीब 10 मिनट बाद बाइक के पास वापस लौटा, तब तक चोर डिक्की का ताला तोड़कर रुपये लेकर चले गए। इसके बाद पीड़ित ने थाने में शिकायत की है। थाना प्रभारी ने दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे देखे। इसमें एक व्यक्ति डिक्की का ताला तोड़कर थैली लेकर अपने साथी के साथ बाइक पर बैठकर भागता नजर आ रहा है। वहीं देवेंद्रनगर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Video: तेज रफ्तार ट्रक ने कार को पीछे से मारी टक्कर, 100 मीटर तक घसीटा, दर्दनाक हादसे में एक की मौत

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus