पुरूषोत्तम पात्रा , गरियाबंद. छुरा जनपद के मनरेगा शाखा में पदस्थ तत्कालीन कार्यक्रम अधिकारी मुकेश करैत के उपर लाखों रूपये का फर्जीवाड़ा किये जाने का आरोप लगा है. जिसके बाद जिला पंचायत सीईओ विनीत नंदवार ने छुरा जनपद सीईओ को मुकेश के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने पत्र जारी किया है.

 

छुरा जनपद सदस्य डेमन सिन्हा ने कार्यक्रम अधिकारी पर अनियमितता के आरोप लगाते हुए 19 बिन्दुओं पर जांच की मांग की थी. जिसके बाद जिला पंचायत द्वारा गठित टीम ने 19 बिन्दुओं पर जांच की. जांच में पाया गया की मुकेश द्वारा 8 लाख 55 हजार 750 रुपए की अनियमितता की गई है. जांच के दरम्यान करैत को देवभोग जनपद के मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी का प्रभार दिया गया था.

 

बतादें कि मुकेश ने अपने अधिकारों का दुरुपयोग करते हुए अपनी विभिन्न यात्राओं और ट्रांसपोर्ट के बिल में हेराफेरी करते हुए लाखों रूपये का गबन किया था. जिला पंचायत ने इस अनियमितता को मनरेगा मद में मिले कंटीजेंसी राशि का दुरुपयोग व सरकारी धन की भारी छती माना है.