शरद पाठक, छिंदवाड़ा। आजकल बच्चों में मोबाइल का जुनून दीवानगी की हद तक बढ़ता जा रहा है. बच्चों और युवाओं में तो कई बार यह शौक पागलपन की हद तक पहुंच जा रहाहै. इसी शौक ने बुधवार को एक हंसते खेलते परिवार की खुशियां छीन ली. मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में एक 14 साल के लड़के ने इसलिए जहर खाकर खुदकुशी कर लिया क्योंकि परिजनों ने मोबाइल दिलाने से मना कर दिया.

इसे भी पढ़ें ः MP में दरिंदगी, जमीन विवाद में महिला को जिंदा जलाया, 3 आरोपी गिरफ्तार 1 फरार

दरअसल पूरी घटना छिंदवाड़ा जिले के कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के श्रीवास्तव कॉलोनी की है, जहां रहने वाली गीता ठाकरे दूसरे के घरों में बर्तन साफ कर अपना और अपने बेटे का पेट पालती हैं. कई दिनों से उनका बेटा एंड्राइड मोबाइल की मांग कर रहा था, लेकिन आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं थी कि वह अपने बेटे को मोबाइल दिला पाती. मां ने कई दिनों से उसे बहला-फुसलाकर मना करती आ रही थी, लेकिन सोमवार को बच्चा जिद पर अड़ गया. मां घर से कहीं बाहर गई थी. इसी दौरान उसने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

इसे भी पढ़ें ः MP में BJP दिग्गज नेताओं की मुलाकात पर बोले पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा, कहा- बीजेपी के कई विधायक संपर्क में हैं

बता दें कि मृतक का पिता विक्रम ठाकरे कई दिनों पहले उसकी मां और उसके भाई को छोड़कर घर से लापता हो गया. इसके बाद से ही मां दूसरों के घर में बर्तन साफ कर खुद का और बेटों का पालन कर रही है.

इसे भी पढ़ें ः पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का बयान, अगले 1 महीने में कांग्रेस में होगा बड़ा बदलाव

एसपी विवेक अग्रवाल ने बताया है कि मामला सोमवार देर रात का है. कुंडीपुरा थाना के धर्म टेकरी चौकी में मामले की जांच की जा रही है. हालांकि, प्राथमिक तौर पर जो बातें सामने आई हैं. उसमें वह मोबाइल की जिद कर रहा था. मां उसे दिला नहीं पाई थी, क्योंकि उसके सभी दोस्तों के पास मोबाइल थे जिससे वह जिद करता था. मोबाइल न मिलने पर उसने आत्महत्या कर ली. फिलहाल, पुलिस इस मामले में गंभीरता से जांच में जुट गई है.