नई दिल्ली। शहर के शालीमार बाग इलाके में 2 महिलाओं समेत 4 लोगों ने एक महिला और उसकी बेटी के साथ बेरहमी से मारपीट की. दिल्ली पुलिस ने बुधवार को ये जानकारी दी. घटना 19 नवंबर की रात करीब साढ़े 10 बजे हुई थी. पुलिस ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. दोनों आरोपी महिलाओं को 22 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद दोनों आरोपियों को स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. सूत्रों ने कहा कि वे इस समय तिहाड़ जेल में बंद हैं.” बुधवार को CCTV कैमरे में कैद हुई पूरी वारदात वायरल हो गई.

दिल्ली में अवैध रूप से रहने वाले विदेशी नागरिकों पर कार्रवाई जारी, 6 और लोग गिरफ्तार

 

वीडियो में पीड़ित महिलाओं को शालीमार बाग इलाके की एक रिहायशी कॉलोनी में देखा जा सकता है. जैसे ही वे अपनी कार से बाहर निकलीं, दो महिलाओं ने उन पर हमला कर दिया. फिर उनके साथ दो पुरुष भी शामिल हो गए, जिन्होंने दूसरी पीड़िता (एक बुजुर्ग महिला) पर लाठियों से हमला किया और दर्द में उसे छोड़कर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि पीड़ितों ने अपने इलाके के कई लोगों के खिलाफ कई मामले दर्ज कराए थे और उनकी पिटाई करने वाले लोग शायद बदला लेने आए थे. पीड़ित मां-बेटी पर लोगों से पैसे वसूलने के लिए फर्जी मामले दर्ज करने का आरोप लगाया गया है. हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. उनके खिलाफ 3 मामले भी दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.