सुरेन्द्र जैन, धरसीवां. बेतरतीब ढंग से बने सिक्स लाइन और उसी को सांकरा में पार्किंग बनाने से गुरुवार सुबह फिर बड़ा हादसा हुआ है. जहां बाइक सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा सांकरा निको से बिलासपुर की ओर जाने वाली सिक्स लाइन के फोरलेन ब्रिज के सामने हुआ.

बता दें कि, तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार पिता- पुत्री को जोरदार टक्कर मारते हुए बाइक को काफी दूर तक घसीटते हुए ले गया. जिससे पिता-पुत्री का शरीर कई हिस्सों में बंट गया. सिक्स लाइन मृतकों के खून से रंग गई. जिसने भी ये हादसा देखा उसकी आंखें नम हो गई. घटना का कारण सांकरा में सिक्स लाइन पर अंडरब्रिज का ना होना बताया जा रहा है.

हादसे की बड़ी वजह ये भी निकलकर सामने आई है कि, सिक्स लाइन में बड़ी संख्या में ट्रक और हाइवा के चालक पार्किंग का अड्डा बना लिए हैं. औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा भी इसी हाइवे किनारे होने से यह हाइवे सर्वाधिक व्यस्त रहता है. लेकिन अंडरब्रिज ना बनने से मात्र दस फीट चौड़ा बनाया गया. सर्विस रोड भी सांकरा से सिलतरा तक सिक्स लाइन से अधिक व्यस्त रहती है. वहीं सांकरा से सिलतरा तक निर्माण के पहले हाइवे किनारे मौजूद दुकानदारों को भरपूर मुआवजा देकर हटाया गया था, लेकिन उसी मुआवजे की राशि से 99 फीसदी दुकानदारों ने पूरी जमीन का मुआवजा लेने के बाद भी सिक्स लाइन की सर्विस लाइन के किनारे अपनी पक्की दुकानें बना ली है, जिससे जेके विडियोहाल के आसपास तो वाहनों का निकलना तक मुश्किल होता है और आए दिन लोग अपनी जान गंवा रहे हैं.

टीआई शिवेंद्र सिंह राजपूत के मुताबिक, मृतक बालोद जिले के ग्राम सुखरी थाना रनचिरई के निवासी पिता-पुत्री थे. जो गांव से अपनी वाइक क्रमांक सीजी 07 एल 9451 से बिलासपुर स्थित रावतपुरा सरकार कॉलेज इंटरव्यू के लिए जा रहे थे. बाइक को निग़ाम सिंह चला रहे थे, जबकि उनकी पुत्री कुमारी विद्या कुर्रे पीछे बैठी थी, तभी सिक्सलाइन को जोड़ने वाले टाटीबंध ओवरब्रिज़ को पार करते ही पीछे से आ रहे अज्ञात ट्रक ने उन्हें चपेट में लिए ओर घसीटते हुए काफी दूर तक ले गया, जिससे पिता-पुत्री की दर्दनाक मौत हो गई