कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। ग्वालियर नगर निगम के मदाखलत अमले पर एक महिला के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है. जिसका वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि निगम अमला एक महिला के साथ मारपीट कर रहा है. इस घटना में महिला घायल होने के बाद बेसुध हो गई. लगभग 1 घंटे तक ना ही कोई पुलिस वाला वहां पहुंचा और ना ही 108 एंबुलेंस. जिसके चलते सूचना मिलने पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा और प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा मौके पर पहुंचे. महिला को तत्काल पुलिस के एफआरबी डायल 100 वाहन से अस्पताल पहुंचाया.

साहब रिश्वत भी गिनकर लेते हैं! ASI ने वकील और परिजनों से लिए पैसे, नोट गिनते VIDEO वायरल, SP ने किया निलंबित

दरअसल पूरा घटनाक्रम पड़ाव आरओबी के पास आईजी बंगले के ठीक सामने का है, जहां सड़क पर अपने मासूम बच्चे के साथ खुले आसमान के नीचे रह कर गुजर बसर करने वाली महिला को निगम अमला हटाने पहुंचा था. इस दौरान महिला ने अपने मासूम बच्चे की दुहाई देते हुए उसके सामान को जब्त नहीं करने की गुहार लगाई, लेकिन निगम अमले ने महिला की सड़क पर रखी घर गृहस्थी के सामान को बटोरना शुरू कर दिया.

गरीबों का अनाज खाने वालों को जेल भिजवा देंगे: आदिवासी समाज के रंग में रंगे CM शिवराज, 260 करोड़ की लागत के आवासों की दी सौगात

महिला ने जब इसका विरोध किया, तो मदाखलत अमले ने महिला के साथ मारपीट शुरू कर दीय इस दौरान महिला का मासूम बच्चा अपनी मां को बचाने के लिए चिल्लाता रहा. मारपीट और सड़क पर घसीटने के चलते महिला बेहोश हो गई. इस बीच तमाशबीन भीड़ भी निगम के अमले को रोकती हुई नजर नहीं आई. हालांकि महिला के बेहोश होने पर वहां मौजूद कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए 108 के जरिए एंबुलेंस की मांग की.

इस बीच सूचना मिलने पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा और प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा मौके पर पहुंचे. निगम अमले के इस कृत्य पर विरोध दर्ज कराया. इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस की डायल 100 वाहन में महिला को अपने हाथों से उठाकर बैठाया. इलाज के लिए रुपये भी दिए. तब कहीं महिला को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया जा सका.

हार के बाद एमपी में कांग्रेस एक्टिव, 15 मार्च को बुलाई बैठक, बीजेपी बोली-बिखरी कांग्रेस को एक करना मुश्किल, इंदौर में 2 साल बाद बीजेपी की नगर कार्यकारणी घोषित

कांग्रेस ने मांग की है कि जो भी दोषी कर्मचारी हैं, उन पर तत्काल एक्शन लिया जाए. अन्यथा महिला के साथ किए गए इस दुर्व्यवहार और मारपीट को लेकर कांग्रेस सड़क पर उतरने को मजबूर होगी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus