कर्ण मिश्र, ग्वालियर। ग्वालियर में ट्रैफिक थाना पुलिस ने नगर निगम की पर्चियों के आधार पर अवैध वसूली करते एक युवक को पकड़ा है. ट्रैफिल पुलिस ने युवक को गोला का मंदिर थाना पुलिस को सौंपा दिया है. युवक पर आरोप है कि निगम की पर्चियों के आधार पर ट्रक वालों से अधिक वसूली की जा रही थी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें : मौत का बदला लेने के लिए भतीजे ने चाचा के परिवार पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, 2 की मौत, 2 गंभीर रुप से घाय
दरअसल, ट्रैफिक पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि शहर के अंदर प्रवेश कर रहे हैं ट्रकों से जबरन वसूली किया जा रहा है. उन्हें जो पर्ची दी जा रही है उस पर 30 से लेकर 60 तक की दर लिखी होती है, लेकिन उनसे 100 से लेकर 300 रुपए वसूले जा रहे हैं. इसी शिकायत की जांच करने के लिए आज ट्रैफिक सूबेदार प्रमोद कुमार साहू जेबी मंगाराम फेक्ट्री के पास पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने देखा कि एक युवक ट्रक को रोककर वसूली करने में लगा हुआ था. जिसके बाद ट्रैफिक सूबेदार ने युवक को पकड़कर गोला का मंदिर थाना पुलिस को सौंप दिया.
इसे भी पढ़ें : गुरु पूर्णिमा पर गुफा मंदिर पहुंचे BJP प्रदेश अध्यक्ष, शर्मा ने कहा- कांग्रेस को गुरुओं से सीखने की जरुरत है
वहीं इस बारे में ट्रक ड्राइवरों का कहना है कि यह वसूली निगम के द्वारा रेत गिट्टी, सब्जी आदि के ट्रकों से की जाती है. हम लोग लंबी दूरी से ट्रक लेकर आते हैं. उन पर यह नियम लागू नहीं होता है, लेकिन उसके बावजूद भी हम लोगों से निगम की पर्ची लेकर यह वसूली की जाती है. इतना ही नहीं पर्ची पर पैसे कम लिखे होते हैं, लेकिन हम से ज्यादा वसूला जाता है. मामले में गोला का मंदिर थाना पुलिस का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है. जिसकी जांच की जाएगी. निगम के अधिकारियों से भी बात की जाएगी कि आखिर किन लोगों को ठेका हुआ है और कितनी दर और किस से वसूली की जानी हैं, इसकी भी जानकारी जुटाई जाएगी.
इसे भी पढ़ें : अंदर सो रहा था युवक और बिजली विभाग के कर्मियों ने घर को कर दिया सील, कारनामे पर एई को शोकॉज नोटिस, पूछा – ऐसी गलती कैसे हुई
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक