मनोज उपाध्याय ,मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में जमीनी विवाद को लेकर शनिवार अलसुबह एक ही परिवार में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. गोली लगने से एक नाबालिग भी घायल हो गया है.

मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के विंडवा क्वारी पंचायत के रामचरण का पुरा गांव का है. जहां जमीनी विवाद को लेकर की गई पिता की हत्या का बदला लेने भतीजो ने अपने चाचा के परिवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में चाचा सहित उसके तीन बेटों को कई गोलियां लगी हैं, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है. गोलियां लगने से चाचा व उसके एक बेटे की ग्वालियर ले जाते समय मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें ः एमपी के चेक पोस्ट पर धड़ल्ले से हो रही अवैध वसूली, ट्रक ड्राइवर से पैसा लेते हुए RTO अफसर का वीडियो वायरल

जानकारी के मुताबिक रामचरण का पुरा गांव निवासी राजमन गुर्जर और उसके बड़े भाई रामलखन गुर्जर के बीच जमीन के बंटवारे को लेकर पुरानी रंजिश चली आ रही थी. इसी रंजिश के चलते राजमन गुर्जर और उसके परिवार के सदस्यों ने बड़े भाई रामलखन पर 3 साल पहले लाठियों से हमला कर दिया था. जिससे रामलखन गंभीर रूप से घायल हुआ था और बाद में मौत हो गई थी. इसी मौत का बदला लेने के लिए शनिवार की सुबह करीब 5.30 बजे रामलखन के बेटों लक्ष्मण गुर्जर, जयराम गुर्जर ने मिलकर राजमन गुर्जर के परिवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.

इसे भी पढ़ें ः शादी रचाने जा रहे प्रेमी जोड़े के अरमानों पर फिरा पानी, बॉलीवुड की तर्ज पर मौके पर पहुंचे परिजन और फिर…

हमला इतना तेजी के साथ हुआ कि राजमन और उसके परिवार को समझने का भी मौका नहीं मिला. जिसकी वजह से राजमन सहित बेटे विष्णु, राम हरि और राधे को कई गोलियां लगी. गंभीर रूप से घायल चारों पिता-पुत्रों को जिला अस्पताल लाया गया. जहां उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया. इस दौरान रास्ते में राजमन एवं राधे की मौत हो गई. सभी सदस्यों को दो से तीन गोलियां लगी हैं. बताया जाता है कि इस हमले के दौरान लगभग 30 से 40 राउंड फायर किए गए. वारदात के बाद सभी आरोपि फरार हो गए. इस हमले में लक्ष्मण, जयराम, ध्रुव, रामदीन, जगदीश, गिर्राज, रघुराज, सत्ते सहित अन्य के नाम सामने आ रहे हैं. पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है. वही गांव भी छावनी में तब्दील हो गई है.

इसे भी पढ़ें ः इंदौर गोलीकांड मामले में 1 और आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, 5 हो चुके हैं गिरफ्तार, 7 की तलाश जारी