प्रह्लाद सेन, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में कालाबाजारियों पर की कार्रवाई के बाद प्रशासन के दो विभाग आमने-सामने आ गए हैं. यहां कलेक्टर ने एसटीएफ द्वारा जब्त की गई रेमडेसिविर इंजेक्शन को नष्ट करने को लेकर कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं.

दरअसल एसटीएफ ने अभी हाल ही में रेलवे स्टेशन इलाके से सिवनी के कमलेश्वर दीक्षित नाम के युवक को पांच रेमिडिसिवर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. इस दौरान आरोपी से जप्त जीवन रक्षक इंजेक्शन को सही ढंग से न रखकर उन्हें खराब किया गया. जिसकी शिकायत आरटीआई एक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी ने कलेक्टर से की है.

इसे भी पढ़ें- एमपी में इतने नक्सली हुए कोरोना संक्रमित, प्रशासन ने दिलाया इलाज कराने का भरोसा, कहा- मरने से अच्छा करें आत्म समर्पण

वहीं एक्टिविस्ट की शिकायत पर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने मामले को संज्ञान लेते हुए एसपी अमित सांघी से जिम्मेदार पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है. उन्होंने कहा कि रेमिडिसिवर इंजेक्शन की किल्लत से लोग परेशान हैं, पुलिस की इस लापरवाही से पांच जीवन रक्षक इंजेक्शन खराब हो गई.

इसे भी पढ़ें- MP के इस जिले में मिले ब्लैक फंगस के 3 मरीज, स्वास्थ्य महकमे में मचा हड़कंप